सेंसेक्स 660 अंक लुढ़क कर 36,033 पर बंद

0
649

मुंबई। मंगलवार को कारोबार के दूसरे दिन बीएसई और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। आज बीएसई 176.41 अंक नीचे और निफ्टी 51.85 पॉइंट की गिरावट के साथ खुला। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई में 745.55 अंक तक और निफ्टी में 222.25 पॉइंट तक की गिरावट रही है।

कारोबार के अंत में बीएसई 660.63 अंक या 1.80% नीचे 36,033.06 पर और निफ्टी 191.90 पॉइंट या 1.79% नीचे 10,610.80 पर बंद हुआ। आज बैंकिंग सेक्टर में सबसे ज्यादा 3% तक की गिरावट रही। इससे पहले सोमवार को बीएसई 99.36 अंक ऊपर 36,693.69 पर और निफ्टी 34.65 पॉइंट ऊपर 10,802.70 पर बंद हुआ था।

बीएसई में शामिल इन बैंक शेयरों में गिरावट

बैंकगिरावट (%)
RBL बैंक5.59 %
इंडसइंड बैंक3.67 %
बंधन बैंक3.12 %
एक्सिस बैंक2.30 %
HDFC बैंक1.94 %
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया1.58 %