सेंसेक्स 99 अंक उछल कर 36,694 पर बंद

0
532

मुंबई. सोमवार को कारोबार के पहले दिन बीएसई और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। आज बीएसई 286.33 अंक ऊपर और निफ्टी 83.8 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला था। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 429.87 अंक तक और निफ्टी 126 पॉइंट तक ऊपर जाने में कामयाब रहा।

कारोबार के अंत में बीएसई 99.36 अंक या 0.27% ऊपर 36,693.69 पर और निफ्टी 47.15 पॉइंट या 0.44% ऊपर 10,815.20 पर बंद हुआ। आज एनर्जी सेक्टर में 2.50% बढ़त रही। वहीं, रिलायंस के शेयर में 3 फीसदी का उछाल रहा। इससे पहले शुक्रवार को बीएसई 143.36 अंक नीचे 36,594.33 पर और निफ्टी 45.40 पॉइंट नीचे 10,768.05 पर बंद हुआ था।

बीएसई में शामिल इन बैंक शेयरों में गिरावट

बैंकगिरावट (%)
सिटी यूनियन बैंक3.21 %
HDFC बैंक2.26 %
फेडरल बैंक2.03 %
ICICI बैंक1.89 %
RBL बैंक1.74 %