नई दिल्ली। Samsung अपने गैलेक्सी ए01 कोर एंट्री-लेवल स्मार्टफोन को जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है। अब दक्षिण कोरियाई कंपनी के आने वाले Galaxy A01 Core स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशन्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। फोन में 3000mAh बैटरी होने होने का पता चला है।
सैमसंग गैलेक्सी ए01 कोर के साथ सैमसंग अपने एंट्र-लेवल हैंडसेट में एक बार फिर रिमूवेबल बैटरी देगी। SamMobile की एक रिपोर्ट में हैंडसेट के लीक स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी गई है। गैलेक्सी ए01 कोर में 5.3 इंच पीएलएस टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले होगी जिसका रेजॉलूशन 1480 x 720 पिक्सल होगा।
फोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक एमटी6739 प्रोसेसर होगा। हैंडसेट में 1 जीबी रैम व 16 जीबी रैम स्टोरेज दी जाएगी। गैलेक्सी ए01 कोर में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा होगा। वहीं अपर्चर एफ/2.4 के साथ 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।
हैंडसेट को पावर देने के लिए 3000mAh की रिमूवेबल बैटरी दी जाएगी। गैलेक्सी ए01 कोर ऐंड्रॉयड 10 (गो एडिशन) पर चलेगा। बता दें कि ऐंड्रॉयड 10 (गो एडिशन) खासतौर पर कम दाम वाली डिवाइसेज के लिए ऑप्टिमाइज किया गया मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है। कनेक्टिविटी के लिए सैमसंग के इस स्मार्टफोन में माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट होंगे। हैंडसेट ड्यूल-सिम सपॉर्ट के साथ आएगा।
गैलेक्सी एम01 होगा गैलेक्सी ए01 कोर का रीब्रैंडेड वर्ज़न
MySmartPrice की एक रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी एम01 फोन भी जल्द लॉन्च हो सकता है। सैमसंग गैलेक्सी एम01 कोर कंपनी के गैलेक्सी ए01 कोर का ही रीब्रैंडेड वर्ज़न होगा। सैमसंग गैलेक्सी एम01 कोर को हाल ही में गूगल सपॉर्टेड डिवाइस लिस्टिंग पर देखा गया था। लिस्टिंग में हैंडसेट को मॉडल नंबर SM-M013F के साथ लिस्ट किया गया था। बता दें कि वाई-फाई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर गैलेक्सी ए01 कोर को भी मॉडल नंबर SM-A013F/DS के साथ लिस्ट किया गया था।
सैमसंग गैलेक्सी ए01 कोर को इससे पहले गूगल प्ले कंसोल पर देखा गया था। जिससे फोन में 1480 x 720 पिक्सल रेजॉलूशन वाली एचडी प्लस डिस्प्ले होने का पता चला था। स्क्रीन की डेनसिटी 320 पीपीआई होगी। फोन में 1 जीबी रैम व ऐंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाएगा। गैलेक्सी ए01 कोर में मीडियाटेक एमटी6739 चिपसेट दिया जा सकता है।