Facebook पर खुद का वर्चुअल लुक बनाकर शेयर कर सकेंगे अब यूजर

0
719

नई दिल्ली। फेसबुक ने अवतार फीचर को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह फीचर यूजर को खुद का वर्चुअल लुक कस्टमाइज करने की सुविधा देता है। जिसे चैट और कमेंट में स्टिकर के रूप में शेयर किया जा सकता है। कंपनी ने बताया कि अवतार फीचर कई तरह के चेहरे, हेयर स्टाइल और आउटफिट सपोर्ट करता है।

फेसबुक ने कहा कि उसने भारत में अवतार को लॉन्च किया क्योंकि देशव्यापी लॉकडाउन के कारण सोशल इंटरेक्शन के लिए इंटरनेट पर शिफ्ट हो गए। भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़े इंटरनेट बाजार भी है।

कंपनी ने भारत की लॉन्चिंग उस समय की जब देश में चीन विरोधी भावना अपने शीर्ष पर है। भारत सरकार ने हाल ही में 59 चीनी ऐप्स को बैन किया। इनमें कई ऐसी ऐप्स भी थीं, जिसने एशिया के तीसरे सबसे बड़े इकोनॉमी मार्केट में लगातार फेसबुक को कड़ी टक्कर दी।

फेसबुक के अवतार को स्नैपचैट के पॉपुलर बिटमोजी के क्लोन के रूप में भी देखा जा रहा है, जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था। कंपनी का कहना है कि यह सोशल इंगेजमेंट बढ़ाने में भी मदद करेगी।