पावरफुल बैटरी के साथ Samsung Galaxy A21s स्मार्टफोन भारत में लॉन्च

0
810

नई दिल्ली। सैमसंग (Samsung) ने लंबे समय से चर्चा में बने गैलेक्सी ए21एस (Samsung Galaxy A21s) स्मार्टफोन को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में 5,000 एमएएच की बैटरी, दमदार प्रोसेसर और शानदार कैमरे का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को इस स्मार्टफोन में पंच-होल डिस्प्ले मिला है। आपको बता दें कि कंपनी ने इससे पहले ए सीरीज के गैलेक्सी ए51, ए71 और ए31 स्मार्टफोन भारतीय बाजार में पेश किया था।

कीमत: सैमसंग गैलेक्सी ए21एस स्मार्टफोन 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा, जिनकी कीमत क्रमश: 16,499 रुपये और 18,499 रुपये है। इस स्मार्टफोन को ब्लैक, व्हाइट, ब्लू कलर ऑप्शन के साथ कंपनी की आधिकारिक साइट, स्टोर और ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। वहीं, गैलेक्सी ए21एस स्मार्टफोन की बिक्री शुरू हो गई है।

स्पेसिफिकेशन:सैमसंग गैलेक्सी ए21एस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720X1,600 पिक्सल है। साथ ही इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर Exynos 850 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित One UI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

कैमरा:कैमरे की बात करें तो यूजर्स को इस स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा कैमरा सेटअप मिला है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

कनेक्टिविटी और बैटरी:कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी ए21एस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा यूजर्स को इस डिवाइस में 15 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी मिली है।