44W फास्ट चार्जिंग के साथ iQOO Neo 3 हुआ लॉन्च, जानिए फीचर्स

0
686

नई दिल्ली। Vivo के सब-ब्रांड iQOO ने अपने मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन iQOO Neo 3 को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च किए गए iQOO Neo का ही अपग्रेडेड वर्जन है। iQOO Neo 3 में खास फीचर के तौर पर 44W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा फोन में 144Hz डिस्प्ले और 5G कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी उपलब्ध हैं। फिलहाल कंपनी ने इस स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया है। लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही ये अन्य देशों में भी दस्तक दे सकता है। हालांकि कंपनी ने इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है।

iQOO Neo 3 की कीमत और उपलब्धता
iQOO Neo 3 को चार वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोन के 6GB + 128GB मॉडल की कीमत CNY 2,698 यानि लगभग 29,000 रुपये है। जबकि 8GB + 128GB मॉडल की कीमत CNY 2,998 करीब 32,200 रुपये, 12GB + 128GB मॉडल की कीमत CNY 3,298 करीब 35,400 रुपये और 8GB + 256GB मॉडल की कीमत CNY 3,398 लगभग 36,500 रुपये है। यूजर्स इसे कंपनी की चीनी वेबसाइट से खरीद सकते हैं। फिलहाल इसे प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध कराया गया है और फोन की सेल 29 अप्रैल से शुरू होगी।

iQOO Neo 3 के स्पेसिफिकेशन्स
iQOO Neo 3 में 2408 X 1080 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 6.57 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जो कि 144Hz रिफ्रेश रेट मौजूद है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर पर काम करता है और एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित है। इसमें दी गई स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक्सपेंड किया जा सकता है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

iQOO Neo 3 में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48MP का 48MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर मौजूद है। कैमरे में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग क्षमता के अलावा पोट्रेट मोड और एलईडी फ्लैश जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं। फोन में पंच-होल कटआउट के साथ 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इसमें 4,500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।