Realme X50m 5G में HD डिस्प्ले के साथ बैक पैनल में मिलेंगे 4 कैमरे

0
815

नई दिल्ली। टेक कंपनी रियलमी (Realme) ने एक्स 50 सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन एक्स50एम 5जी (Realme X50m 5G) को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 5जी कनेक्टिविटी, चार कैमरे और शानदार प्रोसेसर का सपोर्ट दिया है। इसके अलावा यूजर्स को इस स्मार्टफोन में 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग मिली है। हालांकि, कंपनी ने रियलमी एक्स50एम 5जी की दूसरे देशों में लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। आपको बता दें कि कंपनी ने इससे पहले रियलमी एक्स 50 प्रो 5जी स्मार्टफोन को बाजार में उतारा था।

कीमत
कंपनी ने रियलमी एक्स50 एम 5जी स्मार्टफोन के दो रैम वेरिएंट बाजार में उतारे हैं। इनमें 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज शामिल है। इसके पहले वेरिएंट की कीमत 1999 चीनी युआन (करीब 21,562 रुपये) और दूसरे वेरिएंट की कीमत 2299 चीनी युआन (करीब 24,799 रुपये) है। वहीं, इस स्मार्टफोन स्टारी ब्लू और गैलेक्सी व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकेगा। इस स्मार्टफोन की बिक्री 29 अप्रैल से शुरू हो जाएगी।

स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 6.57 इंच का आपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट दिया गया है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कैमरे की बात करें तो यूजर्स को इस स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप मिला है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और 2-2 मेगापिक्सल के सेंसर मौजूद हैं। साथ ही इस फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा दिया है।

बैटरी और कनेक्टिविटी
रियलमी ने इस स्मार्टफोन में 30 वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ 4,200 एमएएच की बैटरी दी है। इसके अलावा यूजर्स को इस स्मार्टफोन में ड्यूल-सिम, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स मिलेंगे।