राजस्थान में अब 27 अप्रैल तक जमा हो सकेंगे बिजली बिल

0
1199

जयपुर। राजस्थान में लॉकडाउन को देखते हुए जयपुर डिस्कॉम में बिजली बिल जमा कराने की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है। अब घरेलू, कमर्शियल व औद्योगिक श्रेणी के उपभोक्ता 27 अप्रैल तक बिल जमा करवा सकते हैं। पहले बिल जमा कराने की अंतिम तारीख 20 अप्रैल 2020 तक थी।

जयपुर डिस्कॉम के एमडी एके गुप्ता ने बताया कि सभी श्रेणी के उपभोक्ता को राहत दी गई है। अब उपभोक्ता 27 अप्रैल तक बिना विलंब शुल्क के चेक, ऑनलाइन व बिजली मित्र एप के जरिए बिल जमा करवा सकते है। http:/www.bijlimitra.com/selfservice से डुप्लीकेट बिल:प्राप्त किया जा सकता है।

यहां मीटर रीडिंग की सही फोटो भेजें और सही बिल लें
जयपुर जोन के उपभोक्ताओं के लिए : 94133-75901
कोटा जोन के उपभोक्ताओं के लिए: 94133-75881
भरतपुर जोन के उपभोक्ताओं के लिए: 94133-75882