सबसे तेज वायरलेस चार्जिंग के साथ Huawei P40 सीरीज लॉन्च

0
603

नई दिल्ली। हुवावे (Huawei) ने अपनी P40 सीरीज लॉन्च कर दी है। कंपनी ऑनलाइन इवेंट में अपनी बहुप्रतीक्षित सीरीज लॉन्च की। इस इवेंट में कंपनी ने तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए। हुवावे P40 (Huawei P40), हुवावे P40 प्रो (Huawei P40 Pro) और हुवावे P40 प्रो+ (Huawei P40 Pro +) से अब पर्दा उठ गया है। यह कंपनी की 2020 की फ्लैगशिप सीरीज है जो हुवावे P30 सीरीज को रिप्लेस करेगी।

हुवावे P40 सीरीज की कीमत और उपलब्धताये तीनो फोन ग्लॉसी वाइट, ब्लैक एंड ब्लू, मैट सिल्वर और गोल्ड फिनिश के साथ आते हैं। कीमत की बात करें P40 की शुरुआती कीमत 799 यूरो यानी लगभग 65,000 रुपये है। P40 प्रो की शुरुआती कीमत 999 यूरो यानी लगभग 82,000 रुपये और P40 प्रो+ की कीमत 1399 यूरो और यानी 1, 15,000 रुपये के आस पास है।

7 अप्रैल को पहली सेल
हुवावे P40 और P40 प्रो की सेल 7 अप्रैल से शुरू होगी वहीं P40 Pro + जून तक सेल के लिए उपलब्ध नहीं होगा। तीनों में P40 Pro+ में सबसे ज्यादा 512GB तक स्टोरेज दी जाएगी।

हुवावे P40 प्रो और P40 प्रो+ की खूबियां
हुवावे के इन दोनों स्मार्टफोन में 6.58 इंच ऑक्टा फ्लेक्स डिस्प्ले दिया गया है जो दोनों तरफ कर्व्ड है। यह डिस्प्ले क्वाड HD+ रेजॉलूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट देता है। ये दोनों फोन हुवावे के Kirin 990 चिपसेट के साथ आता है। फोन में 8GB रैम दी गई है। स्टोरेज के लिए P40 Pro में 256GB स्टोरेज दी गई है। वहीं P40 Pro+ में 512GB स्टोरेज दी गई है।

हुवावे P40 प्रो और P40 प्रो+ का कैमरा
P
40 Pro+ में Leica Ultra Vision कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में 50MP कैमरा लेंस के साथ 40MP सेकेंड्री लेंस भी दिया गया है। फोन में कलर टेंपरेचर सेंसर भी दिया गया है। वहीं P40 Pro में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50MP+40MP+12MP+ToF सेंसर दिए गए हैं। दोनों फोन में 4,200mAh बैटरी दी गई है। P40 प्रो+ में 40W सुपर फास्ट वायरलेस चार्जिंग दी गई है जो दुनिया की सबसे फास्ट वायरलेस चार्जिंग है। P40 प्रो में 27W फास्ट चार्जिंग दी गई है। दोनों फोन HMS पर आधारित EMUI 10.1 पर रन करते हैं।

हुवावे P40 की खूबियां
इस फोन में कंपनी 6.1 इंच का वाइड पंच-होल डिस्प्ले दिया है जो फुल HD+ वन डिस्प्ले के साथ आता है और 60Hz रिफ्रेश रेट सपॉर्ट करता है। फोन में 3800mAh की बैटरी दी गई है। फोन में 22.5W की मैक्सिमम चार्जिंग स्पीड दी गई है। फोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है। फोन में Leica Ultra Vision कैमरा दिया गया है। इस ट्रिपल कैमरा सेटअप में 50MP+16MP+8MP सेंसर दिए गए हैं। यह फोन भी HMS पर आधारित EMUI 10.1 पर रन करता है।