हाड़ौती में पर्यटन विकास को गति देने के लिए संयुक्त प्रयास की जरूरत: कल्पना देवी

0
5

पर्यटन विकास से हाड़ौती में डेस्टिनेशन मैरिज की विपुल संभावनाएं: माहेश्वरी

कोटा। हाड़ौती हलवाई कैटरर्स का दीपावली मिलन समारोह एक रिर्सोर्ट पर आयोजित किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि विधायक कल्पना देवी थी। अध्यक्षता कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव एवं होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने की।

हाड़ौती हलवाई कैटरर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष अन्नु अग्रवाल एवं सचिव सचिन माहेश्वरी ने बताया कि समारोह में संस्था के सभी सदस्यों ने सपरिवार भाग लिया। इस अवसर पर फूड कुकिंग कंपटीशन एवं सांस्कृतिक संध्या व भव्य आतिशबाजी का आयोजन किया गया ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक कल्पना देवी ने कहा कि वर्तमान में हाड़ौती पर्यटन विकास की ओर बढ़ रहा है। आने वाले समय में कोटा पर्यटन एवं औद्योगिक नगर के रूप में स्थापित होने जा रहा है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पूरे राज्य में पर्यटन एवं औद्योगिक विकास के लिए इन्वेस्टमेंट राजस्थान के तहत देश व विदेश के निवेशकों को राजस्थान में आमंत्रित कर रही है । जिसके तहत लाखों करोड़ों के एम ओ यू किए गए हैं। जिनको धरातल पर उतारने के लिए पूरी तरह हम कटिबद्ध हैं।

उन्होंने कहा कि गत 6 माह से होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन एवं पर्यटन विभाग कोटा द्वारा पर्यटन के क्षेत्र में किए गए प्रयासों के चलते देश-विदेश के पर्यटको का हाड़ौती में आवागमन बढ़ा है। धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मथुराधीश मंदिर कॉरिडोर और केशोरायपाटन मन्दिर में भी विकास के कार्य किये जा रहे हैं।

हमारा प्रयास होगा कि शीघ्र ही मुकुंदरा और रामगढ़ अभ्यारण्य में बाघों को लाया जाएगा और ऐतिहासिक व पुरातत्व संपदा का पुनः उत्थान किया जाएगा। अगर सभी तरह से संयुक्त प्रयास होते हैं तो हाड़ौती देश की नई पर्यटन डेस्टिनेशन के रूप में उभरेगा। जिससे यहां की अर्थव्यवस्था रोजगार को संबल मिलेगा।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव एवं होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने कहा कि फेडरेशन एवं कोटा व्यापार महासंघ कोटा की अर्थव्यवस्था को नई दिशा प्रदान करने के लिए भरपूर प्रयास कर रही है, ताकि शिक्षा नगरी के रूप में विख्यात कोटा शहर का शैक्षणिक माहौल बना रहे। साथ ही आने वाले समय में हवाई सेवा की स्थापना को देखते हुए औद्योगिक एवं पर्यटन के क्षेत्र में निवेश करने वालों की प्राथमिकता हाड़ौती बनेगी।

उन्होंने कहा कि हाड़ौती हलवाई कैटरर्स एसोसिएशन बेहतरीन गुणवत्ता पूर्ण कार्य कर रही है। आज कैटरिंग व्यवसाय समाज के लिए अभिन्न अंग बन गया है, जिसके बिना छोटे-छोटे समारोह भी संपन्न नहीं हो सकते हैं।

हाड़ौती के हलवाई एवं कैटरर्स द्वारा दी जा रही बेहतरीन सेवाओं के चलते जो कोटा में पहले बाहर के हलवाई कैटरर्स आते थे उन पर पूरी तरह से विराम लग गया है। माहेश्वरी ने कहा कि पर्यटन व्यवसाय एक स्थाई व्यवसाय है।

आज हाड़ौती मे पर्यटन का समुचित विकास होता है तो कोटा से बाहर जाने वाली मैरिज डेस्टिनेशन रुकेगी और बाहर की डेस्टिनेशन मैरिज कोटा में आएगी। इसके चलते हलवाई, कैटरिंग, टेंट, इवेंट, लाइट डेकोरेशन जैसे व्यवसाय भी तेजी से पनप पाएंगे और इससे लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा ।

इस अवसर पर हाड़ौती हलवाई केटरर्स के अध्यक्ष अन्नु अग्रवाल सचिव सचिन माहेश्वरी ने बताया कि हमारी संस्था कैटरिंग एवं हलवाई व्यवसाय में उत्तम क्वालिटी का उत्पाद उपयोग में लेती है। साथ ही हम बेहतरीन गुणवत्तापूर्ण सेवाएं दे रहे हैं। हमारी संस्था जनहित व समाज सेवा के कार्य में भी सदैव आगे रहती है।

दीपावली मिलन समारोह के सफल आयोजन के लिए संस्था के संरक्षक त्रिलोक पाठक, रामू अरोड़ा, घनश्याम वैष्णव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, अरुण कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष ललित शर्मा, रामविलास भाजड, अनिल धनोप, विनोद पाटनी सहित समस्त पदाधिकारियों ने आयोजन को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया ।