स्टोन मर्चेंट विकास समिति के चुनाव: पाटोदी अध्यक्ष, सेठी महासचिव निर्वाचित

0
30

कोटा। स्टोन मर्चेंट विकास समिति कोटा का दीपावली मिलन समारोह एवं आम सभा की मीटिंग गुरुवार को समिति के भवन रामनगर पत्थर मंडी पर संपन्न हुई। अध्यक्ष गणेश गुप्ता द्वारा सभी सदस्यों को दीपावली की शुभकामनाओं के साथ विगत 3 वर्षों के कार्यकाल के समर्थन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

सचिव राकेश पाटोदी द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत कर विगत वर्षों में हुए विकास कार्यों एवं सामाजिक समरसता के कार्यों का ब्योरा प्रस्तुत किया। कोषाध्यक्ष मनोज जैन द्वारा आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया जिसको पूरे सदन ने ध्वनिमत से पारित किया। सभा में पूर्व अध्यक्ष उत्तमअग्रवाल, घनश्याम गुप्ता, पारस काला, विजय केड़िया भी उपस्थित थे।

इसी सदन में आने वाले 2 वर्षों के लिए कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया। जिसमें अध्यक्ष राकेश जी पाटोदी, महामंत्री मनोज जैन सेठी, उपाध्यक्ष शिवचरण गुप्ता, कोषाध्यक्ष दीनदयाल डागा, सहमंत्री अशोक शर्मा को सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया।

इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश पाटोदी ने संस्था के सदस्यों को आश्वस्त किया की मंडी की मूलभूत सुविधाओं एवं अतिक्रमण किए गए प्लाटों से कब्जा हटाने, रामनगर स्टोन मंडी की डीएलसी दर को संशोधित कराकर कम करवाने, कारीगरों की समस्या के बारे में नया ऐप बनाकर नया आयाम स्थापित करने का आश्वासन दिया। व्यापार महासंघ कोटा के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी।