बाजार में हाहाकार; सेंसेक्स 844 अंक लुढ़क कर 79537, निफ्टी 24200 के नीचे

0
16

नई दिल्ली। Stock Market Opened: सुबह करीब 11:41 बजे, बीएसई सेंसेक्स 844 अंक यानी 1.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,537 पर था, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 264.50 अंक यानी 1.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,219.55 पर कारोबार कर रहा था।

बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 18 स्टॉक्स में गिरावट दर्ज की गई, जिनमें सबसे ज्यादा गिरावट आईसीआईसीआई बैंक (0.68 प्रतिशत) में रही, इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंफोसिस और नेस्ले इंडिया के शेयर शामिल थे। वहीं, टाटा स्टील (1.53 प्रतिशत की बढ़त) के साथ टेक महिंद्रा, टीसीएस, एचसीएल टेक और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में बढ़त देखी गई।

निफ्टी 50 के 50 में से 35 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे, जिसमें हिंडाल्को (5.66 प्रतिशत की गिरावट) सबसे आगे था, इसके बाद अदानी एंटरप्राइजेज, बीईएल, पावर ग्रिड कॉर्प और बीपीसीएल शामिल थे। बढ़त वाले शेयरों में अपोलो हॉस्पिटल एंटरप्राइजेज (5.55 प्रतिशत की बढ़त), टाटा स्टील, टीसीएस, एचसीएल टेक और विप्रो के शेयर प्रमुख रहे।

सभी सेक्टरों में मेटल इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट रही, जो 1 प्रतिशत से अधिक नीचे था। अन्य गिरावट वाले इंडेक्स में निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, ऑटो, एफएमसीजी, फार्मा, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल मार्केटिंग कंपनियां शामिल थीं।

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 185 अंकों की बढ़त के साथ 80563 के लेवल पर खुला। वहीं 50 शेयरों वाले बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी ने महज 5 अंकों की बढ़त के साथ 24489 के स्तर से आज के दिन के कारोबार की शुरुआत की। सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर खुलते ही लाल हो गए। सेंसेक्स 149 अंक टूटकर 80228 पर आ गया। जबकि, निफ्टी 54 अंक नीचे 24429 पर आ गया।

कल के बाजार का हाल
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) की जीत की संभावना से भारतीय शेयर बाजारों में शानदार तेजी देखने को मिली। IT और फार्मा शेयरों में भारी लिवाली से भी बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी को मजबूती मिली। BSE सेंसेक्स ने दूसरे दिन भी बढ़त जारी रखी और यह 901.50 अंक या 1.13 प्रतिशत बढ़कर 80,378.13 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 270.75 अंक या 1.12 प्रतिशत बढ़कर 24,484.05 अंक पर बंद हुआ।