हरे निशान में खुला बाजार; सेंसेक्स में 295 अंकों की बढ़त, निफ्टी 24,300 के पार

0
2

शेयर मार्केट पर US राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों का असर, बढ़त के साथ खुला

नई दिल्ली। Stock Market Opened: शेयर मार्केट पर US राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों का असर नजर आया। इस कारण बीएसई का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 295 अंकों की बढ़त के साथ 79771 के स्तर पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी ने 95 अंकों की बढ़त के साथ 24308 के लेवल से आज के कारोबार की शुरुआत की।

कल के बाजार का हाल
बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) मंगलवार को 78,542.16 अंक पर थोड़ी गिरावट के साथ खुला और कारोबार के दौरान 78,296.70 अंक तक नीचे गया। लेकिन बाद में सुधार करते हुए सेंसेक्स अंत में 694.39 अंक यानी 0.88% की बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी-50 (Nifty-50) भी कमजोर शुरुआत के बावजूद 0.87% या 208 अंक की तेजी के साथ 24,203.35 के स्तर पर बंद हुआ।