नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रेल मंत्रालय (Ministry of Railway) ने बड़ा फैसला लिया है। रेलवे सभी कैटेगरी की ट्रेन टिकट पर मिलने वाली छूट को पूरी तरह से खत्म कर दिया है। लेकिन स्टूडेंट्स, दिव्यांगजनों और मरीजों को मिलने वाली छूट जारी रहेगी। यह फरमान ट्रेनों में अनारक्षित और आरक्षित दोनों वर्गों के लिए लागू होगा। रेलवे का यह फैसला 20 मार्च आधी रात से देशभर में लागू हो जाएगा।
भीड़ को रोकने के लिए रेलवे ने उठाया कदम
भारतीय रेलवे ने यह फैसला इसलिए लिया है ताकि कम से कम संख्या में लोग ट्रैवल करें और कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को कम किया जा सके। रेलवे ने कहा है कि कोरोनावायरस के कारण रद्द की गई 168 ट्रेनों के लिए कोई कैंसिलेशन चार्ज नहीं लिया जाएगा। ट्रेन कैंसल होने पर यात्रियों को 100 प्रतिशत रिफंड मिलेगा। रेलवे के मुताबिक, “ट्रेनों को यात्रियों के लिए वैकल्पिक ट्रेनों की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए रद्द किया जाता है।” हाल ही में कोरोना वायरस के चलते रेलवे स्टेशनों पर भीड़ घटाने के लिए देश के कुल 250 रेलवे स्टेशनों पर मिलने वाले प्लेटफॉर्म टिकट को 10 रुपए से बढ़ाकर 50 रुपए कर दिया है।
मुबंई की एसी लोकल ट्रेन भी बंद करने का आदेश
सेंट्रल और वेस्टर्न रेलवे ने कल यानी 20 मार्च से अगले आदेश तक मुंबई की सभी एसी ट्रेनों को बंद करने का भी फैसला लिया है। बता दें, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है। अब तक देश में सबसे ज्यादा 39 पॉजिटिव मरीज आ चुके हैं।
भारत में कोरोना से अब तक 4 की मौत
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, भारत में COVID19 के 167 कुल पॉजीटिव मामले पाए गए हैं। दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब और महाराष्ट्र में मिलाकर कुल 4 मौतें हुई है।