Lava Z53 एंट्री-लेवल स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स

0
1126

नई दिल्ली। लावा इंटरनैशनल लिमिटेड की ओर से गुरुवार को नया एंट्री लेवल स्मार्टफोन Lava Z53 अनाउंस किया गया है। इस डिवाइस की कीमत 4,829 रुपये रखी गई है और इसे ऑफलाइन स्टोर्स के अलावा ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से भी खरीदा जा सकेगा। इस स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शंस प्रिज्म रोज और प्रिज्म ब्लू में लॉन्च किया गया है।

Lava Z53 स्मार्टफोन के साथ रिलायंस जियो ऑफर भी दिया जा रहा है, जिसमें बायर्स को 1,200 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक और 50 जीबी अडिशनल डेटा दिया जाएगा। यह 1,200 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक 50 रुपये के 24 कैशबैक वाउचर्स के तौर पर My Jio App में मिलेगा और इसे 249 या 349 रुपये के रिचार्ज प्लान के साथ इस्तेमाल किया जा सकेगा। अडिशनल डेटा भी 5 जीबी के अडिशनल डेटा वाउचर के तौर पर मिलेगा और इसे 10 रिचार्ज पर इस्तेमाल किया जा सकेगा।

आठ भाषाओं का सपॉर्ट
ला
वा के इस स्मार्टफोन में डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट की दी गई है, जो 8 भारतीय भाषाओं को सपॉर्ट करती है। इन भाषाओं में उर्दू, बंगाली, मराठी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और गुजराती भी शामिल हैं। इस स्मार्टफोन का एक और हाइलाइट 4,120mAh की बैटरी है, जो यूजर्स को दो दिन का बैकअप देने का दावा करती है। कंपनी का कहना है कि सिंगल चार्ज पर 35 घंटे वॉइस कॉलिंग की जा सकेगी।

ऐसे हैं स्पेसिफिकेशंस
स्मार्टफोन में 6.1 इंच का डिस्प्ले 1200×600 पिक्सल्स एचडी रेजॉलूशन के साथ दिया गया है। इसमें ड्यूड्रॉप आईपीएस पैनल दिया गया है। फोन में फेस अनलॉक का सपॉर्ट भी दिया गया है, जो केवल 0.4 सेकेंड में फोन को अनलॉक कर देता है। Lava Z53 में 1.4GHz क्वॉड कोर प्रोसेसर 1 जीबी और 2 जीबी रैम ऑप्शन के साथ दिया गया है। इसमें रियर पैनल पर 8 एमपी और सेल्फी के लिए 5 एमपी का कैमरा दिया गया है। इसमें ऐंड्रॉयड 9 पाई ओएस यूजर्स को