कोटा। एस.आर. पब्लिक स्कूल में शनिवार को सावन महोत्सव का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम बच्चों ने राजस्थानी गीत ‘‘ चौमासो लाग्यो रे ‘‘ से शुरुआत की। इस अवसर पर विद्यालय परिवार रंग-बिरंगे लहरिये परिधानों से सुसज्जित एवं आर्कषक वेशभूषा में मौजूद था।
इस अवसर पर प्रकृति को हरा-भरा रखने और सावन का महत्व बताते हुए नाटक मंचन और नृत्य, गीत आदि की प्रस्तुतियाँ दी। हिमालय हाउस द्वारा इस गतिविधि में बच्चों ने जोश व उमंग के साथ भाग लिया।इस मौके पर विद्यालय निदेशक अंकित राठी एवं प्राचार्या सीमा शर्मा ने बच्चों के इस कार्य की सराहना की एवं प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया।