एक करोड़ से अधिक नकद निकासी पर 2% TDS कटौती की छूट का ऐसे उठाएं फायदा

0
1457

कोटा। आयकर विभाग ने एक करोड़ से अधिक नकद निकासी पर 2% टीडीएस कटौती की छूट का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है । चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऋषभ मित्तल एंड एसोसिएट्स के अनुसार इसका लाभ लेने हेतु निम्न बिंदुओं का ध्यान रखें –

  1. संबंधित बैंक में बैंक खाता सूचित करें जिसमे से आप एक करोड़ से अधिक की निकासी करेंगे।
  2. बैंक को एक सर्टिफिकेट देना होगा जिसके साथ अपना पैन कार्ड और कृषि उपज मंडी समिति में रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट संलग्न करें।
  3. बैंक के सर्टिफिकेट में शपथ पूर्वक तथ्य देने होंगे कि सूचित बैंक खाते से जो भी नकद निकासी होगी, वह कृषि उपज मंडी समिति के तहत किसानों को पेमेंट करने हेतु ही होगी।
  4. यह बैंक सर्टिफिकेट हर वित्त वर्ष के लिए एवं हर एक बैंक एकाउंट के लिए नया देना होगा।