शेयर बाजार में निराशा का माहौल, सेंसेक्स 792 अंक गिरकर बंद

0
1212

नई दिल्ली। शेयर बायबैक पर टैक्स और सूचीबद्ध कंपनियों में न्यूनतम पब्लिक शेयरहोल्डिंग बढ़ाने की घोषणा से निवेशकों में बने निराशा के माहौल से सोमवार को घरेलू शेयर बाजारों में जमकर बिकवाली हुई। बिकवाली के कारण बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 792 अंक लुढ़ककर 39 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे गिरकर 38,720 अंकों पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 252 अंकों की गिरावट के साथ 11,558 अंकों पर बंद हुआ।

ये हैं टॉप गेनर
सेंसेक्स में यस बैंक 5.73 फीसदी, लाल पैथ लैब 5.27 फीसदी, आरकॉम 4.52 फीसदी, सिम्फनी 4.23 फीसदी, डी मार्ट 3.70 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे। निफ्टी में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, 3.42 फीसदी, इंड्सइंड बैंक 2.27 फीसदी, कोटक बैंक 1.22 फीसदी, आईटीसी 0.97 फीसदी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 0.64 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे।

ये हैं टॉप लूजर
सेंसेक्स में पीएनबी 10.95 फीसदी, माइंडट्री 10.43 फीसदी, बैंक ऑफ इंडिया 10.23 फीसदी, बजाज फिनसर्व 10.07 फीसदी, जेपी एसोसिएट 9.70 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे। निफ्टी में यस बैंक 8.62 फीसदी, एनटीपीसी 4.74 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 4.73 फीसदी, यूपीएल 4.49 फीसदी, सनफार्मा 4.30 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे।