नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से ब्याज दरों में कटौती की घोषणा करना भारतीय शेयर बाजारों पर भारी पड़ा है। इस घोषणा के बाद घबराए निवेशकों ने जमकर बिकवाली की, इस कारण शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 553 अंकों की गिरावट के साथ 40 हजार अंकों के स्तर से लुढ़ककर 39,529 अंकों पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 177 अंकों की गिरावट के साथ 11,843 अंकों पर बंद हुआ।
बैंकिंग सेक्टर के शेयर 829 अंक लुढ़के
ब्याज दरों में कटौती के बाद छाई लिवाली का सबसे ज्यादा असर बैंकिंग सेक्टर के शेयरों पर दिखा। सेंसेक्स में बैंकिंग सेक्टर के शेयर 829 अंक लुढ़ककर 34,653 अंकों पर बंद हुए। सेंसेक्स में इंड्सइंड बैंक में 6.97 फीसदी, बैंक ऑफ बड़ौदा में 6.33 फीसदी, यस बैंक में 6.15 फीसदी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 4.35 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
निफ्टी में बैंकिंग सेक्टर के शेयर 4.90 फीसदी यानी 160 अंकों की गिरावट के साथ 3113 अंकों पर बंद हुए। निफ्टी में इलाहाबाद बैंक में 7.40 फीसदी, ओरियंटल बैंक में 7.09 फीसदी, बैंक ऑफ बड़ौदा में 6.86 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
5.75 फीसदी पर आया रेपो रेट
आरबीआई ने रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है। इस कटौती के बाद रेपो रेट घटकर 5.75 फीसदी पर आ गया है। इसके अलावा रिवर्स रेपो रेट, मार्जिनल स्टेंडिंग फैसिलिटी (एमएसएफ) और बैंक रेट में भी 25 बेसिस प्वाइंट की कमी की गई है। अब नया रिवर्स रेपो रेट 5.50 फीसदी, एमएसएफ 6 फीसदी और बैंक रेट 6 फीसदी हो गया है।