सेंसेक्स 372 अंकों की गिरावट के साथ 37,090 पर बंद, निफ्टी 11,148 पर

0
758

नई दिल्ली।शेयर मार्केट में सप्ताह के पहले दिन उठापटक का दौर जारी रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स दिन के कारोबार के बाद 372 अंकों की गिरावट के साथ 37,090 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 130 अंक लुढ़कर 11148 बंद हुआ।

सेंसेक्स 69.91 अंकों की गिरावट के साथ खुला था, जो 10 बजकर सात मिनट पर 74 अंकों की उछाल के साथ 37537 पर पहुंच गया। हालांकि दोपहर की ट्रेडिंग में फिर 10 अंको की गिरावट के साथ 37452 पर पहुंच गया है। वहीं 27 अंकों की गिरावट के साथ खुलने वाले नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 11 अंकों की बढ़त के साथ 11292 पर पहुंच गया था। फिर गिरावट के साथ बंद हुआ।

सेक्टरोल इंडेक्स लाल निशान में बंद
आईटी को छोड़कर सभी सेक्टरोल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 0.04 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा है जबकि निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में करीब 2 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 1.02 फीसदी, मेटल इंडेक्स 1.8 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 4.4 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में करीब 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।