Vivo S1 Pro 32MP पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च

0
891

नई दिल्ली । चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपने S-सीरीज के तहत चीन में Vivo S1 Pro को लॉन्च कर दिया है। इस फोन का लुक और डिजाइन भारत में लॉन्च हुए Vivo V15 Pro की तरह ही है। इसमें भी 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

Vivo S1 Pro कीमत
Vivo S1 Pro को चीन में दो स्टोरेज ऑप्शन 6GB रैम + 256GB और 8GB रैम + 128GB के साथ लॉन्च किया गया है। इसके दोनों वेरिएंट की कीमत CNY 2,698 (लगभग Rs. 27,700) है। Vivo S1 को कुछ दिन पहले ही चीन में CNY 2,298 (लगभग Rs. 24,500) की कीमत में लॉन्च किया गया था। आइए, जानते हैं फोन के फीचर्स के बारे में

Vivo S1 Pro में 6.39 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजोल्यूशन 2340×1080 पिक्सल है। फोन में सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका आसपेक्ट रेश्यो 19.5.9 दिया गया है। फोन का फ्रंट पैनल बेजल लेस, नॉच लेस दिया गया है। यानी की आपको फुल व्यू डिस्प्ले का अनुभव देगा। फोन के डिस्प्ले में ही सिक्युरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

फोन के परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 SoC प्रोसेसर दिया गया है। फोन दो स्टोरेज ऑप्शन 6GB रैम + 256GB और 8GB रैम + 128GB के साथ उपलब्ध है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाई जा सकती है। फोन एंड्रॉइड 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और इसमें माइक्रो यूएसबी सपोर्ट के साथ 3,700mAh की बैटरी दी गई है।

कैमरा : फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का दिया गया है। प्राइमरी रियर कैमरे का अपर्चर f/2.0 दिया गया है। फोन के सेकेंडरी कैमरे की बात करें तो इसमें f/1.78 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

इसके अलावा एक और 5 मेगपिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.4 दिया गया है। फोन के सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। Vivo V15 Pro के फीचर्स भी Vivo S1 Pro की तरह ही दिए गए हैं।