नई दिल्ली। Stock Market Closed: घरेलू शेयर बाजार सप्ताह के आखिरी ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार को बड़ी गिरावट में बंद हुए। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स अंत में सेंसेक्स 720.60 अंक या 0.90% की गिरावट लेकर 79,223.11 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 183.90 अंक या 0.76% गिरकर 24,004.75 पर क्लोज हुआ।
BSE Sensex सुबह 9:15 बजे 80 हजार के पार खुला लेकिन कुछ ही देर में लाल निशान में फिसल गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी मामूली बढ़त लेकर खुला, पर खुलते ही गिरावट में चला गया।
टॉप लूजर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में जोमैटो का शेयर सबसे ज्याद गिरकर बंद हुआ। एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, अदाणी पोर्ट्स, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, सनफार्मा, आईटीसी, एलएडंटी, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल के शेयर प्रमुख गिरावट में रहे।
टॉप गेनर्स
दूसरी तरफ, टाइटन (Titan) और टाटा मोटर्स के शेयर सबसे ज्यादा फायदे में रहे। हिंदुस्तान यूनिलीवर, मारुति, रिलायंस, एनटीपीसी, नेस्ले, अल्ट्रा सीमेंट, टाटा स्टील और बजाज फाइनेंस के शेयर चढ़कर बंद हुए।
गिरावट की वजह
इंडेक्स में हैवी वेटेज रखने वाले फाइनेंशियल और आईटी स्टॉक्स (IT Stocks) में बिकवाली की वजह से स्टॉक मार्केट में शुक्रवार को गिरावट आई। वहीं, निवेशल सोमवार को शरू हो रहे कंपनियों के दिसंबर तिमाही के नतीजों से पहले सतर्क रुख अपना रहे हैं। इसके अलावा एशियाई और अमेरिकी स्टॉक मार्केट में गिरावट का भी घरेलू बाजारों पर नेगेटिव असर पड़ा है।