हाड़ौती के पर्यटन विकास के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से कटिबद्ध: दिया कुमारी
कोटा। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा है कि कोटा समेत समूचा हाड़ौती में अंचल पर्यटन की विपुल सम्भावनाएं हैं। कोटा में चम्बल रिवर फ्रंट एक यूनिक डेस्टिनेशन बनकर उभरा है। पर्यटन विकास के लिए सरकार के स्तर पर हर सम्भव प्रयास एवं सहयोग किया जाएगा।
उप मुख्यमंत्री शुक्रवार को शौर्य घाट चम्बल रिवर फ्रंट पर होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान कोटा डिवीजन एवं कोटा व्यापार महासंघ की ओर आयोजित पर्यटन संवाद एवं नववर्ष मिलन समारोह को सम्बोधित कर रही थीं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का साफा एवं बुके भेंट कर अभिनंदन किया गया।
समारोह में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कोटा में पर्यटन विकास के लिए सबकुछ है। कोटा और बूंदी जिलों में कई हैरिटेज स्थल हैं। यहां अध्यात्मिक टूरिज्म के साथ-साथ वाईल्ड लाईफ और एडवेंचर पर्यटन की भी व्यापक सम्भावनाएं हैं। हमें इन खूबियों की वैश्विक स्तर पर ब्राडिंग करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि शीघ्र ही राज्य सरकार द्वारा पर्यटन नीति जारी की जाएगी जिसमें पर्यटन विकास के विविध आयामों को ध्यान में रखा जायेगा। हाड़ौती के पर्यटन के विकास के लिए पर्यटक अथवा ट्रेवल मार्ट के आयोजन किए जाने चाहिए जिनसे यहां पर्यटन स्थलों का प्रभावी तरीके से प्रमोशन हो सकेगा।
उन्होंने कहा कि कोटा में एयरपोर्ट निर्माण के लिए प्रक्रिया आरम्भ हो चुकी है। एयरपोर्ट बनने के बाद कनेक्टिविटी होने से देश-विदेश के पर्यटक अच्छी तादाद में यहां आ सकेंगे। सड़कों की स्थिति में भी व्यापक सुधार लाया गया है और आगे भी इस दिशा में ठोस कार्य किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अतिथि देवो भवः की भावना राजस्थानवासियों में कूट-कूटकर भरी है। इसी का नतीजा है कि पर्यटक यहां खिंचे चले आते हैं। इस बार राजस्थान में पर्यटकों की बम्पर आवक हुई है जो उत्साहजनक है। राईजिंग राजस्थान में भी सबसे ज्यादा एमओयू पर्यटन क्षेत्र में हुए हैं।
रिवर फ्रंट को देखकर उन्होंने कहा कि इससे सुंदर पर्यटन स्थल पूरी दुनिया में कहीं नहीं है। लेकिन प्रचार प्रसार की कमी के कारण हाड़ौती पर्यटन के मानचित्र पर नहीं आ पाया है। वर्तमान में इस वर्ष 2 करोड़ से ज्यादा पर्यटक राजस्थान में आए हैं। राज्य ने पर्यटन की दृष्टि से बेहतरीन उपलब्धियां हासिल की हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य में पर्यटन के उज्जवल भविष्य को देखते हुए राइजिंग राजस्थान में 700 करोड़ के एमओयू हुए हैं, जो निश्चित ही धरातल पर आने वाले हैं। जिससे राज्य के पर्यटन विकास को और गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि पर्यटन के मानचित्र पर राज्य सर्वोच्च स्थान पर होगा।
उन्होंने कहा कि हम राज्य के पर्यटन विकास के लिए तेजी से कार्य कर रहे हैं ,जिसमें हाड़ौती भी अछूता नहीं है। पर्यटन के दृष्टिकोण से हर संभाग में जहां पर्यटक स्थल हैं उनकी संभावनाएं हैं। उनको पूर्ण रूप से विकसित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाड़ौती भी इससे अछूता नहीं रहेगा।
कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं महासचिव संदीप पाडिया ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा ने की। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष राजेश बिरला थे एवं होटल फेडरेशन आफ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष हुसैन खान वरिष्ठ उपाध्यक्ष रण विजय सिंह एवं कोषाध्यक्ष संदीप गोगिया थे।
समारोह में कोटा व्यापार महासंघ की 160 संस्थाओं के अध्यक्ष, महामंत्री, होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन की चारों इकइयों के सदस्य, गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे। समारोह मे कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष हुसैन खान वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणविजय सिंह कोषाध्यक्ष संदीप गोंगिया एलन कैरियर इंस्टिट्यूट के निर्देशक गोविंद माहेश्वरी भारतीय जनता पार्टी के शहर जिला अध्यक्ष राकेश जैन मंच पर मौजूद थे ।
समारोह कि अध्यक्षता कर रहे विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि हाड़ौती में पर्यटन विकास के लिए मुकुंदरा अभ्यारण्य एवं रामगढ़ अभ्यारण्य को पूर्ण विकसित किया जाना चाहिए। उन्होंने उपमुख्यमंत्री को कहा कि होटल फेडरेशन राजस्थान कोटा डिवीजन द्वारा जो मांगी रखी गई हैं, राज्य सरकार को शीघ्र उन मांगों को अमल में लाया जाना चाहिए जिससे कोटा को पर्यटन नगरी बनाया जा सके।
होटल फेडरेशन आफ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष हुसैन खान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणविजय सिंह ने कहा कि पिछले 7 माह में हाड़ौती के पर्यटन विकास को लेकर होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन के संभागीय अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी के नेतृत्व में भरपूर प्रयास किया गया है। हुसैन खान ने कहा कि राज्य के पर्यटन विकास को दृष्टिकोण रखते हुए होटल फेडरेशन ने राज्य के सभी संभागों को पर्यटन के मानचित्र पर लाने के लिए संभाग स्तर पर मुहिम छेड़ रखी है। क्योंकि राज्य की अर्थव्यवस्था और रोजगार का बहुत बड़ा हिस्सा राजस्थान के पर्यटन पर निर्भर करता है।
उन्होंने राज्य सरकार द्वारा वर्तमान समय में पर्यटन विकास की सराहना करते हुए कहा कि पर्यटन सेक्टर को विकसित करने के लिए अनेक योजनाएं एवं नीतियों में टूरिज्म सेक्टर द्वारा सभी मांगों को स्वीकार करते हुए हमारी मांगों को माना गया है। विशेष रूप से राज्य सरकार द्वारा कई रियायते टूरिज्म सेक्टर को दी गई हैं। जिन्होंने पर्यटन के सेक्टर में नई क्रांति ला दी है। उन्होंने कहा कि हम पिछले 7 माह से हाड़ौती के पर्यटन विकास के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं और आने वाले समय में हाड़ौती के कोटा शहर में कोटा टूर एंड ट्रेवल मार्ट के आयोजन के लिए पूर्ण तरह कटिबद्ध हैं। जिसके लिए अब उप मुख्यमंत्री ने भी आश्वस्त कर दिया है।
हम हाड़ौती के पर्यटन विकास में आ रही सभी बाधाओं को शीघ्र दूर करवाने का प्रयास करेंगे। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष एवं कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि हाड़ौती को पर्यटन के मानचित्र पर लाने के लिए कोटा टूर एंड ट्रेवल मार्ट का आयोजन होना अति आवश्यक है जो उपमुख्यमंत्री द्वारा इसका प्रारूप राज्य सरकार को भेजने के लिए कहा है।
उन्होंने कहा कि यह आयोजन पयर्टन की दिशा में मिल का पत्थर साबित होगा। उन्होंने चंबल नदी पर क्रूज चलाने, कोटा में पर्यटन विभाग के बंद पड़े जीर्णशीर्ण बंगलों का पुनरुद्धार करने की भी मांग की। इस मौके पर पर्यटन विकास में आ रही बाधाओ को दूर करने के लिए उन्होंने उप मुख्यमंत्री को 32 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। उपमुख्यमंत्री इन सभी मांगों को गंभीरता से लेते हुए निराकरण करने का आश्वासन दिया है।