Stock Market: सेंसेक्स 129 अंक बढ़कर 80 हजार के पार, निफ़्टी 24196 पर खुला

0
6

नई दिल्ली। Stock Market Opened: घरेलू शेयर बाजार सप्ताह के आखिरी ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार को हरे निशान पर हुई। सेंसेक्स 129 अंकों की बढ़त के साथ 80072 पर खुला। जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 7 अंक ऊपर 24196 पर खुलने में कामयाब रहा।

हालांकि कुछ ही मिनटों में लाल निशान में फिसल गया। सुबह 9:25 बजे सेंसेक्स 105.52 अंक या 0.13% की गिरावट लेकर 79,838.19 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी मामूली बढ़त लेकर खुला पर खुलते ही गिरावट में चला गया। सुबह 9:25 निफ्टी 27.35 अंक या 0.11% गिरकर 24,161.30 पर कारोबार कर रहा था।

विदेशी निवेशकों ने 12 दिन की बिकवाली का सिलसिला तोड़ते हुए गुरुवार को घरेलू बाजारों में खरीदारी की। वहीं, घरेलू निवेशक लगातार भारतीय बाजारों में इक्विटी खरीद रहे हैं।

इन स्टॉक में दिख सकता हैं एक्शन
शुक्रवार के कारोबार में एवेन्यू सुपरमार्ट्स, बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र, हिंदुस्तान जिंक, MOIL, वरुण बेवरेजेस, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), जेके लक्ष्मी सीमेंट, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (जेडईईएल), भारती एयरटेल, RITES और NHPC जैसे स्टॉक्स में एक्शन देखने को मिल सकता है।

कल बढ़त के साथ बंद हुए थे बाजार
तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 1436.30 अंक या 1.83% की तूफानी तेजी के साथ 79,943.71 पर क्लोज हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 भी 445.75 अंक या 1.88% फीसदी की जोरदार बढ़त लेकर 24,188.65 के स्तर पर बंद हुआ।