नई दिल्ली। Maruti Fronx Hybrid: मारुति फ्रोंक्स हाइब्रिड अगले साल यानी 2025 या 2026 में लॉन्च हो सकती है। बता दें कि फ्रोंक्स मारुति सुजुकी की इन-हाउस स्ट्रांग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ मार्केट में एंट्री करने वाली पहली कार होगी।
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स अप्रैल, 2023 में लॉन्च होने के बाद से ही ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लॉन्च होने के अगले 10 महीने के अंदर ही फ्रोंक्स 1,00,000 यूनिट बिक्री हासिल करके सबसे तेजी से बिकने वाली एसयूवी बन गई।
फ्रोंक्स की पापुलैरिटी को देखते हुए अब कंपनी आने वाले सालों में इसके फेसलिफ्ट वजन को हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, मारुति फ्रोंक्स हाइब्रिड अपने ग्राहकों को 30 किलोमीटर से ज्यादा का माइलेज दे सकती है।
फ्रोंक्स कब हो सकती है लॉन्च
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि फ्रोंक्स हाइब्रिड अगले साल यानी 2025 या 2026 में मार्केट में लॉन्च हो सकती है। बता दें कि फ्रोंक्स मारुति सुजुकी की इन-हाउस स्ट्रांग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ मार्केट में एंट्री करने वाली पहली कार होगी। अगर ऐसा होता है तो रिफ्रेश्ड फ्रोंक्स हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस भारत की पहली सब-4 मीटर एसयूवी बन जाएगी। इसके अलावा, नई फ्रोंक्स के डिजाइन में भी मामूली बदलाव देखने को मिलेगा।
शानदार है मारुति का HEV सिस्टम
दूसरी ओर मारुति के रोडमैप में हाइब्रिडाइज्ड नेक्स्ट-जेन बलेनो भी शामिल है जिसे जल्द ही रिलीज किया किया जा सकता है। इसके बाद साल 2026 में एक कॉम्पैक्ट MPV और बिल्कुल नई स्विफ्ट हाइब्रिड को भी साल 2027 में लॉन्च किए जाने का अनुमान है। बता दें कि मारुति सुज़ुकी का घरेलू HEV सिस्टम हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का उपयोग रेंज एक्सटेंडर के रूप में करता है जिसे जिससे फ्यूल एफिशिएंसी बेहतर होती है।