नई दिल्ली। Moto G05 Launch In India: मोटोरोला ने फ्लिपकार्ट माइक्रोसाइट के जरिए एक नए स्मार्टफोन Moto G05 के लॉन्च की पुष्टि की है। इसे भारत में 7 जनवरी को लॉन्च किया जाना है। माइक्रोसाइट ने डिवाइस के कुछ मेजर फीचर्स की भी जानकारी दी है। आइए जानते हैं कि ये फोन कैसा होगा और कौन-कौन से फीचर्स दिए जाएंगे।
फीचर्स: Moto G05 में प्रीमियम वेगन लेदर डिज़ाइन, पैनटोन-क्यूरेटेड रंग, 8.10 मिमी थिकनेस और 178.8 ग्राम वजन होगा। स्मार्टफोन IP52 वाटर-रेपेलेंट भी होगा। डिवाइस में 6.67 इंच की एलसीडी स्क्रीन होगी जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट, 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस और वाटर टच टेक्नोलॉजी होगी। डिस्प्ले में सेंटर्ड पंच होल कटआउट होगा और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन मिलेगा।
प्रोसेसर: Moto G05 में MediaTek Helio G81 Extreme प्रोसेसर होगा। ये फोन Android 15 पर चलेगा और इसे दो साल के सिक्योरिटी पैच अपडेट मिलने की भी पुष्टि की गई है। ये फोन 4G कनेक्टिविटी के साथ आएगा। चूंकि, ये फोन 4G कनेक्टिविटी के साथ आएगा। ऐसे में संभव है कि इसकी कीमत 10 हजार रुपये से कम हो।
कैमरा सेटअप: फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर डुअल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50MP क्वाड पिक्सल स्नैपर और 8MP का सेल्फी कैमरा शामिल होगा। इसमें 18W टर्बो चार्जिंग फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ 5,200mAh की बैटरी होगी। ये फोन 8GB तक रैम बूस्ट सपोर्ट के साथ 4GB + 64GB कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध होगा।
स्पीकर सेटअप: Moto G05 में डॉल्बी एटमॉस और हाई-रेज ऑडियो सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर सेटअप मिलेगा। इसकी कीमत के बारे में जानकारी फिलहाल नहीं आई है। इसके लिए फैन्स को लॉन्च के दिन तक का इंतजार करना होगा।