Stock Market: सेंसेक्स 368 अंक चढ़कर 78500 के पार और निफ्टी 23743 पर बंद

0
5

नई दिल्ली। Stock Market Closed: वैश्विक बाजारों में गिरावट के बावजूद घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी देखी गई और नए साल 2025 के पहले दिन मार्केट हरे निशान में बंद हुई।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स आज बढ़त में खुला। हालांकि, कुछ ही देर में यह लाल निशान में फिसल गया। कारोबार के दूसरे हाफ में बाजार में शानदार रिकवरी देखी गई। अंत में सेंसेक्स 368.40 अंक या 0.47% चढ़कर 78,507 पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) इंडेक्स 98.10 अंक या 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 23,742.90 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स दोपहर 1:30 बजे 348.79 अंक या 0.45 प्रतिशत बढ़कर 78,487.80 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 50 90.85 अंक या 0.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,735.65 पर था।

टॉप गेनर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में एलऐंडटी और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 2% से ज्यादा चढ़कर करोबार कर रहे थे। एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है।

टॉप लूजर्स
दूसरी तरफ, अदाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील, जोमैटो, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, स्टेट बैंक और टाइटन के शेयर गिरावट में कारोबार कर रहे थे।