साइबर अपराधों से खुद को सुरक्षित कैसे करें, इनरव्हील की कार्यशाला में बताया

0
5

कोटा। इनरव्हील क्लब द्वारा जेडीबी गर्ल्स कॉलेज में शुक्रवार को साइबर क्राईम व मानसिक स्वास्थ्य पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।

अध्यक्ष चारू जैन ने बताया कि साइबर क्राइम और मानसिक स्वास्थ्य जैसे जरूरी विषयों पर छात्राओं को जागरूक किया गया। इनरव्हील क्लब की ओर से आयोजित इस कार्यशाला में विशेषज्ञ वक्ताओं के रूप में साईबर सेल से वजीर सिंह और डॉ. एम.एल. अग्रवाल ने बालिकाओं को जागरूक किया।

सचिव डा.नीता जैन ने बताया कि कार्यशाला की प्रोजेक्ट डायरेक्ट रेणू पालीवाल रही उन्होने सेशन के उपरान्त बालिकाओं से कार्यशाला से जुड़ी प्रश्नोत्तरी भी पूछी और उन्हे उपहार भी भेंट किए। इस अवसर पर प्रिसिंपल डॉ. सीमा चौहान ने क्लब के प्रयास को सराहा। मंच संचालन डॉ. पारूल सिंह ने किया। क्लब की और से अनिता गर्ग, मंजू बंसल, अल्का शर्मा, प्रीति गौतम, एनसीसी कैडेट भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में साइबर जानकर ने बताया कि के डिजिटल युग में साइबर क्राइम की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। उन्होंने छात्राओं को ऑनलाइन सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया और बताया कि किस प्रकार वे साइबर अपराधों से खुद को सुरक्षित रख सकती हैं।

डॉ. अग्रवाल ने मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भागदौड़ भरी जिंदगी में मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। उन्होंने तनाव प्रबंधन और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए कई प्रभावी तकनीकों की जानकारी साझा की।

इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष चारू जैन ने बताया कि यह कार्यशाला छात्राओं के समग्र विकास के लिए आयोजित की गई थी। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे।