Oppo के इस नए फोन के कैमरे से पानी के अंदर खींच सकेंगे फोटो, जानें कब होगा लॉन्च

0
11

नई दिल्ली। Oppo Reno 13 5G series जल्द ही भारत और चुनिंदा वैश्विक बाज़ारों में लॉन्च होने वाली है। कंपनी ने अब लाइनअप के लिए लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। इस लाइनअप के तहत Oppo Reno 13 और Reno 13 Pro हैंडसेट्स को लॉन्च किया जाएगा।

अपकमिंग इंडियन वेरिएंट के डिजाइन एलिमेंट और कलर ऑप्शन पहले ही सामने आ चुके हैं। लॉन्च से पहले फोन के कई फीचर्स जैसे- रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन की भी पुष्टि कर दी गई है। Oppo Reno 13 5G series को नवंबर 2024 में चीन में पेश किया गया था।

Oppo Reno 13 5G Series की लॉन्च डेट
कंपनी ने X पर पोस्ट कर ये जानकारी दी है कि Oppo Reno 13 5G series की लॉन्चिंग भारत में 9 जनवरी को शाम 5 बजे होगी। साथ ही कंपनी ने ये भी कंफर्म किया है कि इस लाइनअप के फोन ओप्पो इंडिया ई-स्टोर के अलावा फ्लिपकार्ट के जरिए भी उपलब्ध होंगे।

Oppo Reno 13 5G की ई-स्टोर लिस्टिंग से पता चलता है कि इसे 8GB रैम के साथ-साथ 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। कंपनी ने पहले पुष्टि की थी कि फोन का भारतीय वेरिएंट आइवरी व्हाइट और ल्यूमिनस ब्लू शेड्स में आएगा। वहीं, Oppo Reno 13 Pro 5G में 12GB रैम के साथ 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट होने की पुष्टि की गई है। ये ग्रेफाइट ग्रे और मिस्ट लैवेंडर कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

Oppo Reno 13 5G Series के फीचर्स
Oppo Reno 13 5G Series के भारतीय वेरिएंट के ऑफिशियल लैंडिंग पेज से कंफर्म होता है कि फोन MediaTek Dimensity 8350 के साथ-साथ ओप्पो के SignalBoost X1 चिप्स पर चलेंगे। हैंडसेट AI-सपोर्टेड इमेजिंग फीचर्स से लैस होंगे और साथ ही इनमें डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 और IP69 रेटिंग भी मिलेंगे।

Oppo Reno 13 Pro 5G में 3.5x ऑप्टिकल जूम और 120x तक डिजिटल जूम के साथ 50-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो शूटर शामिल होगा। इससे अंडर वाटर फोटोग्राफी भी की जा सकेगी। इसमें 80W वायर्ड SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,800mAh की बैटरी होगी। दूसरी ओर, बेस Oppo Reno 13 5G में समान चार्जिंग कैपेसिटी वाली थोड़ी छोटी 5,600mAh की बैटरी मिलेगी।