नई दिल्ली। Stock Market Opened: एशियाई बाजारों से कमजोर रुख के बीच घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी गुरुवार को हरे निशान में खुले। बीएसई का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 150 अंकों के फायदे के साथ 78657 पर खुला। सुबह 9:30 बजे सेंसेक्स 82.93 अंक या 0.11% चढ़कर 78,590.34 पर कारोबार कर रहा था।
जबकि, एनएसई का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 40 अंकों की बढ़त के साथ 23783 पर खुलने में कामयाब रहा। सुबह 9:30 बजे यह 47.65 अंक या 0.2 फीसदी की बढ़त लेकर 23,790.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
कल के बाजार का हाल
साल 2025 के पहले ट्रेडिंग में बुधवार (1 जनवरी) को दोनों बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ़्टी लगभग 0.4% चढ़कर बंद हुए। नेतृत्व ऑटो शेयरों में तेजी ने बाजार को ऊपर खींचा। मारुति सुजुकी और महिंद्रा एंड महिंद्रा की मासिक बिक्री में वृद्धि के चलते ऑटो स्टॉक्स में तेजी आई।
आज इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकस
आज के कारोबार में ऑटो स्टॉक्स और टेलीकॉम स्टॉक्स समेत हीरो मोटोकॉर्प, ईजी ट्रिप प्लानर्स, इंडिया सीमेंट्स, अदाणी एनर्जी, अम्बुजा सीमेंट्स, एनएमडीसी के शेयर निवेशकों के राडार पर रहेंगे।