बाजार 6 माह के उच्चतम स्तर पर, सेंसेक्स 217 अंक उछल कर 37,752 पर बंद

0
812

नई दिल्ली। बैंकिंग और वित्तीय कंपनियों के साथ दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज में लिवाली के दम पर घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को लगातार तीसरे दिन रौनक रही और यह छह महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

बैंकिंग एवं वित्तीय तथा अन्य क्षेत्र की बड़ी कंपनियों में लिवाली से बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 216.51 अंक यानी 0.58 प्रतिशत चढ़कर पिछले साल 14 सितम्बर के बाद के उच्चतम स्तर 37,752.17 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 40.50 अंक यानी 0.36 फीसदी चढ़कर गत 17 सितम्बर के बाद के उच्चतम स्तर 11,341.70 अंक पर बंद होेने में कामयाब रहा।

बैंकिंग तथा वित्तीय कंपनियों में रही तेजी
एक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक को छोड़कर सेंसेक्स की अन्य सात बैंकिंग तथा वित्तीय कंपनियों में तेजी रही। एचडीएफसी बैंक के शेयर कारोबार के दौरान एक समय अब तक के रिकॉर्ड स्तर 2,233 रुपये प्रति शेयर तक पहुँचकर अंतत: 2,226.10 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुये। इंडसइंड बैंक में चार प्रतिशत और यस बैंक में साढ़े तीन प्रतिशत से अधिक की तेजी रही। भारती एयरटेल ने चार प्रतिशत और वेदांता ने साढ़े तीन प्रतिशत का नुकसान उठाया।

स्मॉल और मिडियम स्केल कंपनियों पर रहा दबाव
बड़ी कंपनियों के उलट मझौली और छोटी कंपनियों पर दबाव रहा। बीएसई का मिडकैप 0.43 प्रतिशत घटकर 15,127.93 अंक पर और स्मॉलकैप 0.31 प्रतिशत गिरकर 14,874.69 अंक पर रह गया। बीएसई में कुल 2,888 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,656 के शेयरों में बिकवाली और 1,077 में लिवाली का जोर रहा जबकि 155 के शेयर दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद अंत में अपरिवर्तित बंद हुये।

शुरुआती कारोबार में रही सुस्ती
सेंसेक्स 72.63 अंक की बढ़त में 37,608.29 अंक पर खुला। आरंभ में ही 37,478.87 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूने के बाद यह पूरे दिन हरे निशान में बना रहा। कारोबार की समाप्ति से पहले 37,797.29 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर से होता हुआ यह गत दिवस के मुकाबले 216.51 अंक यानी 0.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 37,752.17 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 17 कंपनियों के शेयर लाल और 13 के शेयर हरे निशान में रहे।

लगातार तीसरे दिन बाजर में रही रौनक
निफ्टी भी 25 अंक की मजबूती के साथ 11,326.20 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान इसका दिवस का निचला स्तर 11,276.60 अंक और उच्चतम स्तर 11,352.30 अंक रहा। अंतत: यह मंगलवार की तुलना में 40.50 अंक चढ़कर 11,341.70 अंक पर रहा। निफ्टी की 50 में से 30 कंपनियों के शेयर लाल निशान में और 20 के हरे निशान में रहे।