WhatsApp पर अब बिजनस के मौके, जानिए कैसे

0
637

नई दिल्ली। WhatsApp ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए PiP मोड, नए स्टीकर पैक और बायॉमैट्रिक ऑथेंटिकेशन जैसे कई फीचर्स लॉन्च किए हैं। अब कंपनी एक ऐसे फीचर पर काम कर रही है जिससे इस चैटिंग ऐप पर बिजनस के मौके ढूंढना आसान हो जाएगा।

WaBetaInfo की रिपोर्ट की मानें, तो फेसबुक के मालिकाना हक वाली कंपनी एक नए फीचर पर काम कर रही हैं, जिससे यूजर्स डायरेक्टली ऐप पर अपने मनमुताबिक बिजनस सर्च कर पाएंगे। वेबसाइट पर इसका एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है जिसमें न्यू कॉन्टैक्ट ऑप्शन के नीचे थर्ड ऑप्शन ‘Find businesses’ नजर आ रहा है। इस फीचर के जरिए बिजनस को कैटिगरी या फिर नाम के हिसाब से सर्च करना आसान हो जाएगा।

इस बीच कंपनी एक और जबरदस्त फीचर पर काम कर रही है जिसका नाम है ‘ग्रुप इन्विटेशन’, इस फीचर के आने के बाद किसी भी ग्रुप में यूजर को बिना इजाजत ऐड नहीं किया जा सकेगा। फिलहाल यह फीचर iOS बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि फिलहाल यह नया फीचर डिवेलपमेंट स्टेज में है। सभी वॉट्सऐप यूजर्स के लिए इसे जारी करने से पहले इसमें कई सुधार करने बाकी हैं। यह अपडेट पहले बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा, इसके बाद सभी वॉट्सऐप यूजर्स के लिए इसे रोलआउट कर दिया जाएगा।

इसे इनेबल करने के लिए आपको WhatsApp Settings > Account > Privacy > Groups में जाना होगा। जहां आपको 3 ऑप्शन – Everyone, My contact, Nobody दिखाई देंगे। जैसे ही कोई ऐडमिन आपको ग्रुप में ऐड करने असमर्थ होगा, तो तुरंत आपको एक नोटिफिकेशन आएगा। यह एक इन्विटेशन रिक्वेस्ट होगी जिसे 72 घंटे के भीतर आप एक्सेप्ट या रिजेक्ट कर पाएंगे। यानी यह सोचने के लिए कि आपको इस ग्रुप का हिस्सा बनना है या नहीं, 72 घंटे का समय दिया जाएगा।