नई दिल्ली। गुरुवार को शेयर बाजार मामूली तेजी के साथ खुला। बीएसई का 31 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 42.98 अंकों की तेजी के साथ 35,934.50 पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 4.3 अंकों की उछाल के साथ 10,796.80 पर खुला।
बुधवार को सेंसेक्स (SENSEX) 363 अंक यानी 1 पर्सेंट की गिरावट के साथ 35,891.52 और निफ्टी (NIFTY) 117.60 अंक यानी 1.1 पर्सेंट नीचे 10,792.50 पर बंद हुआ। सुबह 9.20 बजे बीएसई (BSE) 40.60 अंकों या 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 35,850.92 पर कारोबार कर रहा था, जबकि एनएसई (NSE) 18.85 अंकों या 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 10,774.55 पर कारोबार कर रहा था।
शुरुआती कारोबार में बीएसई पर 11 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर, जबकि 20 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। एशियन पेंट में 0.66 फीसदी, टाटा मोटर्स डीवीआर में 0.56 फीसदी, इन्फोसिस में 0.49 फीसदी, वेदांता लिमिटेड में 0.44 फीसदी और हिंदुस्तान लीवर में 0.37 फीसदी की तेजी देखी गई। वहीं, ओएनजीसी के शेयर में सर्वाधिक 1.96 फीसदी, टाटा स्टील में 1.52 फीसदी, एचडीएफसी मे 0.81 फीसदी, पावरग्रिड में 0.72 फीसदी, एलऐंडटी में 0.71 फीसदी की गिरावट देखी गई।
एनएसई पर 15 कंपनियां हरे निशान पर, जबकि 35 कंपनियां लाल निशान पर कारोबार करती दिखीं। सिप्ला के शेयर में सर्वाधिक 0.62 फीसदी, इंफ्राटेल में 0.62 फीसदी, टाइटन में 0.56 फीसदी, एशियन पेंट में 0.50 फीसदी, इन्फोसिस में 0.49 फीसदी की तेजी देखी गई। वहीं, हिंदुस्तान पेट्रोलियम में 2.81 फीसदी, बीपीसीएल मे 2.12 फीसदी, आयशर मोटर्स में 2.02 फीसदी, ओएनजीसी में 1.87 फीसदी और आईओसी में 1.49 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।