नीट प्रश्न पत्र लीक होने की जांच कराई जाए

0
810
मानव संसाधन विकास मंत्री के नाम ज्ञापन देने के बाद मीडिया को सम्बोधित करते छात्र

-सिंगल परीक्षा का प्रारूप पूरे देश में एक जैसा हो

कोटा। नेशनल इलिजिबिलीटी कम ऐंट्रेंस टेस्ट- 2017 की परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने और बाजार में बेचे जाने के मामले की जांच सीबीआई से कराने की छात्रों ने मांग की है।

शुक्रवार को कोटा में कोचिंग कर परीक्षा देने वाले मेडिकल के छात्र सुभाष कुमार, शुभम और आलोक आदि ने जिला कलेक्टर को मानव संसाधन विकास मंत्री  प्रकाश जावडेकर के नाम ज्ञापन सौंपा। छात्रों ने बताया कि प्रश्न पत्र लीक होन की खबरें और प्रश्न पत्र की अलग अलग भाषाओं के प्रश्नों में गड़बड़ियों को लकर छात्र  वर्ग में काफी भ्रामक स्थिति बन रही है।

इसके लिए संपूर्ण प्रकरण  की जांच सीबीआई से कराई जाए या परीक्षा निरस्त घोषित की जाए तथा सिंगल एक्जाम पूरे देश में एक पैटर्न पर हो। पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता बरती जाए। सुभाष कुमार ने बताया कि इस परीक्षा में अनियमितताओं से छात्रों में घोर निराशा है उसे दूर करने की आवश्यकता है।