मुंबई | एसबीआईने सामान्य बचत खातों के लिए एटीएम से पैसे निकालने पर शुल्क का नियम नहीं बदला है। अगर किसी ग्राहक ने मोबाइल वॉलेट एसबीआई बडी में पैसे रखे हैं, तो वह एटीएम से उसे निकाल सकता है। लेकिन इसके लिए हर बार 25 रुपए लगेंगे।
बैंक के एमडी रजनीश कुमार ने एटीएम के सामान्य इस्तेमाल पर शुल्क बढ़ाने की खबरों को गलत बताया है। उन्होंने बताया कि बिजनेस कॉरस्पोंडेंट (बीसी) के जरिए मोबाइल वॉलेट में पैसे जमा करने या निकालने की नई सेवा शुरू की गई है। एक हजार रुपए तक जमा करने पर बैंक 0.25% सर्विस चार्ज लेगा।
यह कम से कम 2 रुपए और अधिकतम 8 रु. होगा। इस पर सर्विस टैक्स भी लगेगा। एसबीआई बडी से बीसी के जरिए 2,000 रुपए तक निकालने पर 2.5% सर्विस चार्ज और सर्विस टैक्स लिया जाएगा। यह 1 जून से प्रभावी होगा। सामान्य बचत खाताधारकों के लिए हर महीने एटीएम के मुफ्त इस्तेमाल की सीमा निर्धारित है।
महानगरों में एसबीआई के एटीएम से हर महीने 5 और दूसरे बैंकों के एटीएम से 3, यानी कुल 8 ट्रांजैक्शन मुफ्त किए जा सकते हैं। नॉन-मेट्रो शहरों के लिए यह सीमा 10 ट्रांजैक्शन की है।