कोटा| जेईईमेन्स के परिणाम जारी होने के बाद छात्रों को स्कोर और रैंक के आधार पर अलॉट होने वाले कॉलेज को लेकर जिज्ञासा है। किस रैंक पर कौन सा कॉलेज मिलेगा और कौन सी ब्रांच में एडमिशन होगा, इसको लेकर सबसे ज्यादा सवाल पूछे जा रहे हैं।
उनके जबाव देने के लिए एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट की ओर से कोटा में पढ़ रहे सभी बच्चों के लिए मेगा कॅरियर गाइडेंस शिविर समाधान का आयोजन समर्थ कैंपस में किया गया।
कॅरियर काउंसलर अमित आहूजा ने जेईई मेन्स के साथ साइंस मैथ्स के छात्रों के पास मौजूद विकल्पों के बारे में बताया। मेन्स में पीछे की रैंक हासिल करने वाले बच्चों को काउंसलिंग की बारीकियां, प्लेसमेंट, कट ऑफ, फीस सहित अन्य बातों पर भी प्रकाश डाला।