तीन महीने की ऊंचाई पर पहुंचा सोना, जानिए क्या रहे दाम

0
727

नई दिल्ली/कोटा । सोने ने साल 2018 की शुरुआत मजबूती के साथ की है। मंगलवार को सोने के दाम बीते तीन महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। बीते हफ्ते ही इसने 1,300 डॉलर प्रति औंस का स्तर पार कर दिया था।

आज दिन के कारोबार में सोना 1305 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर आ गया जो कि 26 सितंबर के बाद का उच्चतम स्तर था। दोपहर दो बजे सोना करीब 1311.10 के स्तर पर कारोबार करता देखा गया।

मंगलवार को बुलियन मार्केट का हाल: बुधवार के कारोबार में सोना दोपहर दो बजे 70 रुपए की तेजी के साथ 29,193 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार करता देखा गया।

साल के पहले दिन घरेलू सर्राफा बाजार में औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से मांग बढ़ने से चांदी 120 रुपये मजबूत होकर 40 हजार 100 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। हालांकि सोना सपाट बंद हुआ।

सोमवार को यह कीमती धातु 30 हजार 400 रुपये प्रति 10 ग्राम के पिछले स्तर पर बनी रही। पिछले सत्र में इसमें 175 रुपये की तेजी आई थी।

सराफा बाजार में जहां हाजिर चांदी में तेजी रही लेकिन साप्ताहिक डिलीवरी वाली चांदी 50 रुपये के नुकसान में 39 हजार 170 रुपये प्रति किलो पर बोली गई।

दिल्ली में सोना आभूषण के भाव 30 हजार 250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहे। आठ ग्राम वाली गिन्नी 24 हजार 700 रुपये के पूर्वस्तर पर यथावत रही।

कोटा सर्राफा
चांदी  39600 रुपये प्रति किलोग्राम।
केटबरी  30400 रुपए प्रति दस ग्राम,  सोना 35460 रुपये प्रति तोला।
शुद्ध  30550 रुपए प्रति दस ग्राम, सोना 35630 रुपये प्रति तोला।