सैमसंग का 200MP कैमरे वाला फोन नए कलर वेरियंट में होगा लॉन्च, जानिए कीमत

0
6

नई दिल्ली। Samsung Galaxy S25 Ultra: सैमसंग का फ्लैगशिप सीरीज में चौथा स्मार्टफोन मॉडल अगले महीने आएगा। इस बीच, सैमसंग ने भारत के लिए अपने एक्स हैंडल के जरिए अपने लेटेस्ट गैलेक्सी S25 अल्ट्रा डिवाइस के लिए एक नए कलर वेरिएंट को टीज किया है।

जैसा कि बताया गया है, सैमसंग ने अब आधिकारिक तौर पर खुलासा किया है कि ब्रांड भारत में गैलेक्सी S25 अल्ट्रा स्मार्टफोन के लिए एक नया कलर वेरिएंट पेश करने की योजना बना रहा है, और इस नए कलर वेरिएंट को टैगलाइन – ‘डार्क. बोल्ड. अल्ट्रा’ के साथ टीज किया गया है। ऐसा लगता है कि यह नया टीज किया गया कलर वेरिएंट फोन का ब्लैक कलर शेड हो सकता है, जिसमें प्रीमियम डिजाइन एलिमेंट होंगे।

बता दें कि भारतीय बाजार में वर्तमान में ग्राहक गैलेक्सी S25 अल्ट्रा फ्लैगशिप को टाइटेनियम जेट ब्लैक, टाइटेनियम जेड ग्रीन, टाइटेनियम पिंक गोल्ड, टाइटेनियम सिल्वर ब्लू, टाइटेनियम ग्रे, टाइटेनियम ब्लैक और टाइटेनियम व्हाइट सिल्वर जैसे सात अलग-अलग कलर्स में खरीद सकते हैं। इनमें से पहले तीन कलर ऑनलाइन स्टोर के लिए एक्सक्लूसिव हैं। यह भी ध्यान दें कि गैलेक्सी S25 अल्ट्रा पहले से ही दो ब्लैक शेड्स (टाइटेनियम जेट ब्लैक और टाइटेनियम ब्लैक) में आता है, और हाल ही में टीज किया गया कलर वेरिएंट ब्लैक का तीसरा शेड हो सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा की कीमत
सैमसंग की वेबसाइट के अनुसार, भारत में सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा के बेस 256GB वेरिएंट की कीमत 1,29,999 रुपये, 512GB वेरिएंट की कीमत 1,41,999 रुपये और 1TB वेरिएंट की कीमत 1,65,999 रुपये है। तीनों वेरिएंट स्टैंडर्ड 12GB रैम के साथ आते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा की खासियत
सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा डुअल-सिम सपोर्ट के साथ आता है और एंड्रॉयड 15 पर चलता है, जिसके ऊपर कंपनी का नया वन यूआई 7 इंटरफेस है। यह गैलेक्सी AI फीचर्स के लिए सपोर्ट के साथ आता है। फोन गैलेक्सी चिप के लिए कस्टम स्नैपड्रैगन 8 एलीट से लैस है, जिसे 12GB रैम और 1TB तक की बिल्ट-इन स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन को 6.9 इंच (1400×3120 पिक्सल) डायनामिक एमोलेड 2X स्क्रीन से लैस किया है, जिसमें 1 हर्ट्ज-120 हर्ट्ज वेरिएबल रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस है। डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला आर्मर प्रोटेक्शन के साथ आता है।

चार रियर कैमरे : फोटोग्राफी के लिए, फोन में चार रियर कैमरे हैं, जिसमें 200 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा 2x इन-सेंसर जूम, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और f/1.7 अपर्चर के साथ है और अपडेटेड 50 मेगापिक्सेल का अल्ट्रावाइड कैमरा 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और f/1.9 अपर्चर के साथ है। इसमें 5x ऑप्टिकल जूम और OIS के साथ 50 मेगापिक्सेल का टेलीफोटो कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम और OIS के साथ 10 मेगापिक्सेल का टेलीफोटो कैमरा भी है। सेल्फी के लिए, फ्रंट में f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सेल का कैमरा है।

फोन में 5G, 4G एलटीई, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी, यूडब्ल्यूबी, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट मिलता है। फोन सैमसंग के एस पेन स्टाइलस को भी सपोर्ट करता है। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए इसे IP68 रेटिंग दी गई है।

इसमें 5000mAh की बैटरी है, जिसे 45W (वायर्ड, चार्जर अलग से बेचा जाएगा) पर चार्ज किया जा सकता है। इसमें फास्ट वायरलेस चार्जिंग 2.0 (15W) और वायरलेस पावरशेयर सपोर्ट भी है। 218 ग्राम वजनी इस फोन का डाइमेंशन 162.8×77.6×8.2 एमएम है।