कुंदकुंद में 302 मकान व रामनगर स्पेशल में 131 भूखंड लाटरी से होगा आवंटन
कोटा। KDA Residential Schemes Launched: कोटा विकास प्राधिकरण ने दो नई आवासीय योजनाओं की लॉन्चिंग बुधवार को नए साल के अवसर पर की है। इसमें कुंदकुंद आवासीय योजना में 302 मकान उपलब्ध कराए जाएंगे। दूसरी तरफ रामनगर स्पेशल योजना में 131 भूखंड लॉटरी के जरिए आवंटित किए जाएंगे।
इच्छुक लोग इन योजनाओं में आवेदन कर सकते हैं। दोनों के लिए अलग-अलग बैंकों को अधिकृत किया है। योजना की लॉन्चिंग सचिव कुशल कोठारी, उपसचिव मालविका त्यागी, डायरेक्टर इंजीनियरिंग रविंद्र माथुर और डायरेक्टर फाइनेंस नीतू सिंह ने की।
सचिव कुशल कुमार कोठारी का कहना है कि दोनों योजनाएं कमजोर आय वर्ग के लिए है। रामनगर स्पेशल आवासीय योजना में 131 भूखंड उपलब्ध हैं। इनमें ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 122 हैं. यह 7.5 गुना 9 मीटर के हैं। इसके अलावा एमआईजी-ए श्रेणी के लिए 9 भूखंड हैं। इन भूखंडों का आवंटन रियायती दरों पर किया जाएगा।
इस योजना में सीवरेज लाइन, पार्क, पेयजल, निर्मित सड़क व अन्य मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। रामनगर स्पेशल आवासीय योजना के आवेदन पत्र बैंक ऑफ इंडिया की कोटा शहर में स्थित किसी भी शाखा से प्राप्त किए जा सकते हैं। इस योजना में आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 है।
इसी प्रकार कुंद-कुंद आवासीय योजना में 302 आवासों की लॉटरी निकाली जाएगी। इस योजना में आवेदन पत्र 2 जनवरी से सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की कोटा शहर स्थित किसी भी शाखा से लिए जा सकते हैं। इसमें 302 एलआइजी श्रेणी के आवासों का निर्माण किया गया है। इस आवास की कीमत 12 लाख 50 हजार रुपए है. जिन्हें लॉटरी के जरिए ही आवंटित किया जाएगा।