ट्रेफिक ब्लॉक के कारण दयोदय एक्सप्रेस के एक ट्रिप के आंशिक निरस्त फेरे में बदलाव

0
5

कोटा। Dayodaya Express One Trip Change: रेल प्रशासन द्वारा ट्रैफिक ब्लॉक के कारण दयोदय एक्सप्रेस के एक ट्रिप के आंशिक निरस्त फेरे में बदलाव किया गया है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि जयपुर मण्डल पर जयपुर-सवाईमाधोपुर रेलखंड के सिरस एवं बनस्थली निवाई स्टेशनों के मध्य ब्रिज सख्या 41-ए पर आरसीसी बॉक्स डालने हेतु 12 जनवरी को ट्रेफिक ब्लॉक कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के लिए रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इस कार्य के कारण कोटा होकर संचालित दयोदय एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में एक ट्रिप प्रभावित रहेगी।

गाडी संख्या 12181 जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस जो 11जनवरी को जबलपुर से प्रस्थान करेगी यह ट्रेन सवाईमाधोपुर-अजमेर स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कोटा-चन्देरिया-अजमेर होकर संचालित होगी।

गाडी संख्या 12182 अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस जो 12 जनवरी को अजमेर से अपने निर्धारित समय से 01 घंटा देरी से प्रस्थान कर अजमेर-सवाईमाधोपुर के मध्य आंशिक रद्द के स्थान पर निर्धारित मार्ग से होकर संचालित होगी।