आर्थिक तंगी किसी बच्चे की शिक्षा में रुकावट नहीं बननी चाहिए: स्पीकर बिरला

0
6

सामाजिक उत्थान पर चर्चा के साथ खारवाल खारोल समाज का महाअधिवेशन सम्पन्न

कोटा। खारवाल खारोल समाज समिति का दो दिवसीय महाअधिवेशन रविवार को शिवपुरा स्थित भीतरिया कुंड शाखा ग्राउंड में सम्पन्न हुआ। कोटा संभाग अध्यक्ष सत्यनारायण खारवाल ने बताया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रहे। अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष सीताराम खारवाल ने की।

कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, मांडल विधायक उदय लाल भड़ाना, नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लांबा, भाजपा जिलाध्यक्ष भीलवाड़ा लादूराम तैली, कोटा भाजपा शहर अध्यक्ष राकेश जैन, डॉ. बीएल गोचर अतिथि के रुप में मौजूद रहे।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि खारवाल समाज अपनी सामाजिकता के साथ-साथ सेवा के क्षेत्र में भी समर्पित कार्य कर रहा है। समाज उत्थान के लिए अग्रसर है। बेटे बेटियों को अच्छी शिक्षा देकर समाज का नेतृत्व करने के योग्य बनाएं। जब समाज आगे बढ़ेगा तो देश आगे बढ़ेगा। समाज ऐसी व्यवस्था है जिसमें सभी मिलकर खुशहाली और समृद्धि के लिए प्रयास करते हैं।

समाज में परस्पर पीड़ा को दूर करने का काम करते हैं। हमें आर्थिक स्वावलंबन की ओर आगे बढ़ना होगा। बदलाव की दिशा में काम करना होगा। उन्होंने कहा कि पढ़ने की इच्छा रखने वाले बेटे बेटियों को आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा। आर्थिक तंगी किसी की शिक्षा में रुकावट नहीं बननी चाहिए। इसके लिए हर प्रयास किया जा रहा है।

ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि समाज में जो लोग उन्नति करते हैं, उन्हें निचले पायदान पर खड़े अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए कार्य करना चाहिए। एक श्रेष्ठ समाज की रचना में सक्रिय भूमिका निभाना ही हमारा अंतिम उद्देश्य होना चाहिए।

इस दौरान मेधावी छात्र छात्रा, प्रतिभा, वरिष्ठजन और मातृशक्ति का सम्मान किया गया। समाज के मेघावी छात्र-छात्राओं का भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। अधिवेशन में समाज के सामाजिक एवं राजनीतिक उत्थान, समाज सुधार, जरूरतमंदों को आर्थिक स्वावलंबन प्रदान करने, समाज की विशिष्ट एवं सामाजिक समरसता को लेकर परिचर्चा आयोजित की गई।

कार्यक्रम में खारोल समाज समिति कोटा संभाग की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण हुआ। समाज की पुस्तिका और माता शाकंभरी के पोस्टर का भी लोकार्पण किया गया। महाअधिवेशन में राजस्थान के अलावा दिल्ली, गुजरात, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र और गोवा से प्रतिनिधि पहुंचे थे। इस अवसर पर समाज के एकीकरण को लेकर खारवाल-खारोल सरनेम को एक करने का प्रस्ताव पास गया गया। मंच संचालन भूपेंद्र राठौर ने किया।

इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक चैनाराम सुमेरपुर, मदनलाल रामसर, डॉ. संजय चौहान लखनऊ, भगवानलाल खारोल उदयपुर, बाबूलाल खारोल उदयपुर, कोटा जिलाध्यक्ष रमेशचंद्र डोडिया, मोहनलाल खारोल अजमेर, भागचंद खारोल नागौला, हीरालाल खारोल सूरत, नरेश खारोल दिल्ली, डॉ. सुनील खारोल मालपुरा, पुखराज खारोल, रामनारायण खारोल जयपुर, शाकम्बरी समिति के अध्यक्ष कैलाश खारोल झाग, पुष्कर समिति अध्यक्ष गणेश खारोल, बाबूलाल खारवाल अहमदाबाद, कांतिलाल बड़ौदा, जीवन खारवाल जोधपुर, खीमराज छाणौद, भगवान गणपत बरियाला, सचिव शंकरलाल खारोल भगवानपुरा, दीगोद समिति अध्यक्ष गिरधारी लाल सोली समेत कई लोग मौजूद रहे।