कोटा। पेंशनर्स राष्ट्र निर्माण के वे आधार स्तंभ हैं, जिन पर आज का और आने वाला कल निर्भर करता है। आपने अपना जीवन देश और समाज की सेवा में समर्पित किया है, आज भी उस ऊर्जा और प्रेरणा के प्रतीक हैं, जो हमारे समाज को आगे ले जाने में सहायक हैं।
जिस भारत को आज हम प्रगति के पथ पर अग्रसर देखते हैं, उसकी नींव आपके कठोर परिश्रम, त्याग और सेवा से ही संभव हो सकी है। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने यह बात राजस्थान पेंशनर्स समाज कोटा के वार्षिक अधिवेशन में कही।
श्रीनाथपुरम स्थित शिव ज्योति कॉन्वेन्ट विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बिरला ने कहा कि सेवानिवृत्ति आपके जीवन का एक नया अध्याय है। यह केवल विश्राम का नहीं, बल्कि अपने अनुभव के प्रकाश से समाज के उस वंचित वर्ग का मार्गदर्शन करने का समय है, जो अभी भी मुख्य धारा से कटा हुआ है। अगर पेंशनर्स समाज ऐसे लोगों का सहारा बनेगा तो उन तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना आसान होगा। स्पीकर बिरला ने इस दौरान वरिष्ठजनों का सम्मान भी किया।
विकास के लिए मांगे सुझाव
स्पीकर ओम बिरला ने पेंशनर्स समाज से शहर के विकास के लिए सुझाव भी मांगे। उन्होंने कहा कि आपके विभागीय अनुभव का लाभ योजनाओं के निर्माण से लेकर उनके क्रियान्वयन तक मिलेगा। बिरला ने कहा कि कोटा में एयरपोर्ट का कार्य जल्द शुरू होगा। इसके साथ ही रेल-रोड कनेक्टिविटी, पेयजल आपूर्ति और जनता से जुड़े हर कार्य प्राथमिकता के साथ पूरे किए जाएंगे।
स्वच्छता को लेकर विशेष अभियान चलेगा
बिरला ने कहा, हमारा शहर स्वच्छ बने, यह हम सबकी जिम्मेदारी है। यह तभी संभव है जब समाज जागरूक होगा। इंदौर की सफलता प्रशासन से ज्यादा वहां के लोगों के प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने पेंशनर्स का आह्वान किया वे अभियान का नेतृत्व करें। यदि हम समाज के सजग प्रहरी के रूप में काम करें, तो अपने शहर को स्वच्छता के पायदान पर आगे ले जा सकते हैं। इंदौर की तर्ज पर अगले वर्ष कोटा में 11 लाख पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक व्यापक अभियान चलाया जाएगा।