नई दिल्ली। JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए 23 अप्रैल, 2025 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर https://jeeadv.ac.in/ निर्धारित अवधि में अप्लाई कर सकते हैं।
आईआईटी कानपुर की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन एडवांस्ड परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 23 अप्रैल, 2025 से शुरू होगी, जो कि 2 मई, 2025 तक चलेगी। परीक्षा के लिए फीस जमा करने की अंतिम तिथि 5 मई, 2025 होगी।
परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 11 मई, 2025 को जारी किए जाएंगे। हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज किए जाएंगे। परीक्षार्थी जरूरी डिटेल्स, जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर सहित अन्य जानकारी एंटर करनी होगी। इसके बाद प्रवेश पत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएंगे। उम्मीदवार परीक्षा से जुड़ी अहम तारीखों की जांच करने क लिए नीचे देख सकते हैं।
परीक्षा से जुड़ी अहम तिथियां
- ऑनलाइन आवेदन की शुरुआती तिथि- 23 अप्रैल, 2025
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 2 मई,2025
- फीस जमा करने की अंतिम तिथि- 05 मई, 2025
- जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2025 का आयोजन- 18 मई, 2025
18 मई को होगी परीक्षा
जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा का आयोजन 18 मई 2025 को आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा में दो पेपर शामिल होंगे- पेपर 1 और पेपर 2। परीक्षा की अवधि तीन घंटे होगी। पेपर 1 सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा। पेपर 2 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
जेईई एडवांस्ड फीस
इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाली सभी कैटेगिरी की फीमेल कैंडिडेट्स और एससी, एसटी और पीडब्लूडी अभ्यर्थियों को 1600 रुपये का शुल्क देना होगा। इसके अलावा, अन्य सभी अभ्यर्थियों को 3200 रुपये फीस देनी होगी। आईआईटी कानपुर की ओर से जारी किए गए इंफॉर्मेशन ब्रोशर के अनुसार, परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को एक प्रवेश पत्र के साथ एक वैलिड फोटोआईडी कार्ड लेकर एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा। इसमें, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट,पैन कार्ड में से कोई भी डॉक्यूमेंट शामिल है। परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को बस 2 मौके ही दिए जाएंगे। इस बारे में ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।