कोटा। राष्ट्रीय संगठन ’कैट’ (Confederation of All India Traders) विमेन विंग कोटा के जिलाध्यक्ष पद पर समाजसेवी नीलम विजय के नाम की घोषणा की गई।
कैट के राष्ट्रीय सचिव एवं नई दिल्ली सांसद प्रवीण खंडेलवाल, कैट विमेन विंग नेशनल कॉर्डिनेटर ऋचा चंद्रा, नेशनल काउंसिल विमेन विंग रुचि प्रभाकर, स्टेट कार्यकारी अध्यक्ष मनोज गोयल, स्टेट कॉर्डिनेटर चारु अग्रवाल एवं कोटा को-ऑर्डिनेटर सुमन गोयल तथा कोटा कैट ज़िलाध्यक्ष अनिल मूंदड़ा की सहमति से नीलम विजय की नियुक्ति की गई।
नीलम विजय की नियुक्ति पर विजयवर्गीय समाज,वैश्य समाज व नक्षत्र-एक नई सोच सहित कई संस्थाओं ने बधाई देते हुये आभार प्रकट किया है। नीलम विजय कई सामाजिक संस्थाओं व महिला उत्थान में सक्रियता से कार्य करती हैं।
पूर्व में जेसीआई कोटा सुरभि में सचिव, जेसीआई कोटा एलिगेंस की संस्थापक संरक्षक, विजयवर्गीय समाज की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, कोटा मंडल महिला सचिव, राजस्थान राज्य महिला आयोग कोटा की सदस्य व नक्षत्र -एक नई सोच”सहित विभिन्न संस्थाओं व सामाजिक संगठनों में सक्रियता से कार्य रही हैं।