जिम्नास्टिक्स चैम्पियनशिप में महिला एवं पुरुष वर्ग में जोधपुर की टीम का शानदार प्रदर्शन

0
13

राजस्थान राज्य जिम्नास्टिक्स संघ राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभा कर रहा तैयार: अध्यक्ष राठौड़

उदयपुर/कोटा। Gymnastics Championship: राजस्थान राज्य जिम्नास्टिक्स संघ के तत्वावधान में आयोजित सीनियर स्टेट आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक्स चैम्पियनशिप का तीन दिवसीय आयोजन 25 से 27 नवम्बर को नारायण सेवा संस्थान के सेवा महातीर्थ परिसर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

जिला जिम्नास्टिक्स के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राज्यभर के 223 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर दर्शाया कि राजस्थान में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। समापन सत्र के मुख्य अतिथि राज्य जिम्नास्टिक्स संघ के अध्यक्ष चैन सिंह राठौड़ रहे।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान राज्य जिम्नास्टिक्स संघ के अध्यक्ष चैन सिंह राठौड़ ने अपने उद्बोधन में कहा, खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास का माध्यम है, बल्कि यह अनुशासन, मेहनत और आत्मविश्वास को भी मजबूत करता है।

उन्होंने राजस्थान जिम्नास्टिक्स संघ की प्रयासों की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजनों से खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का अवसर मिलता है। राठौड़ ने आगे कहा कि संघ का उद्देश्य जिम्नास्टिक्स में नई ऊंचाइयों को छूना है। उन्होंने खिलाड़ियों के प्रति गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी मेहनत और लगन राजस्थान के खेल परिदृश्य को नई दिशा देगी।

खिलाड़ियों ने जीते दर्शकों का दिल
सचिव भरत सिंह भाटी ने बताया कि तीन दिवसीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने विभिन्न स्पर्धाओं में अपनी श्रेष्ठता का परिचय दिया। महिला और पुरुष दोनों वर्गों में खिलाड़ियों ने कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच अपनी प्रतिभा को साबित किया। महिला वर्ग की टीम चैंपियनशिप में जोधपुर ने बाजी मारी, नागौर दूसरे स्थान पर और अजमेर तीसरे स्थान पर रहा। पुरुष वर्ग की टीम चैंपियनशिप में जोधपुर ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित की, जबकि भीलवाड़ा ने दूसरा और उदयपुर ने तीसरा स्थान हासिल किया।

व्यक्तिगत स्पर्धा में चमके प्रतिभावान खिलाड़ी
खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत स्पर्धाओं में भी शानदार प्रदर्शन किया। महिला वर्ग में फ्लोर एक्सरसाइज में पूजा चौधरी (नागौर), दिशा (जोधपुर), और गरिमा (नागौर) क्रमशः प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थान पर रहीं। बैलेन्सिंग बीम इवेंट में दिशा (जोधपुर) ने पहला स्थान हासिल किया, ईशा (जोधपुर) ने दूसरा और पूजा (नागौर) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वही पुरुष वर्ग में शुभम (जोधपुर), प्रतीक (भीलवाड़ा), और कृष्ण (उदयपुर) ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किए।

जोधपुर की टीम ने बनाया शानदार रिकॉर्ड
इस प्रतियोगिता में जोधपुर की टीम का दबदबा साफ नजर आया। उन्होंने टीम चैंपियनशिप में दोनों वर्गों (महिला और पुरुष) में प्रथम स्थान हासिल किया। व्यक्तिगत स्पर्धाओं में भी जोधपुर के खिलाड़ियों ने कई पदक जीते।

अतिथियों ने किया प्रोत्साहन
समारोह की अध्यक्षता नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “खिलाड़ियों को इस तरह के आयोजनों से प्रेरणा मिलती है, और यह आयोजन उनके कौशल को निखारने में मदद करेगा।” विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्थान जिम्नास्टिक्स संघ के सचिव परमेश्वर प्रजापत, पूर्व महासचिव कान सिंह राठौड़, और अंतर्राष्ट्रीय तैराकी कोच दिलीप सिंह चौहान ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया और उनकी मेहनत की सराहना की।