शाओमी के दो वॉटरप्रूफ फोन जल्द होंगे लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

0
22

नई दिल्ली। Xiaomi के दो धांसू स्मार्टफोन जल्द बाजार में धूम मचाने आ रहे हैं। हम बात कर रहे हैं Xiaomi 14T और Xiaomi 14T Pro की। दोनों ही फोन के स्पेसिफिकेशन और प्राइस रेंज लॉन्च के पहले ही सामने आ गई है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रांड वर्तमान में Xiaomi 14T सीरीज पर काम कर रहा है, जिसमें दो मॉडल, Xiaomi 14T और Xiaomi 14T Pro शामिल होने की बात कही गई है। दोनों डिवाइस को NBTC सर्टिफिकेशन मिल गया है और इन्हें गीकबेंच पर भी देखा गया है। Dealabs द्वारा शेयर किए गए लीक के अनुसार, जिसमें फुल स्पेसिफिकेशन्स और प्राइसिंग शामिल हैं, इन्हें सितंबर में लॉन्च किए जाने की अफवाह है।

Xiaomi 14T के स्पेसिफिकेशन्स
Dealabs की रिपोर्ट के अनुसार, शाओमी 14T में 6.67-इंच 1.5K (2712×1220 पिक्सेल) रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले होगा, जिसमें 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिलेगा। यह डिस्प्ले पैनल नॉर्मल ब्राइटनेस में 700 निट्स, हाई ब्राइटनेस मोड में 1600 निट्स और एचडीआर कंटेंट देखते समय 4000 निट्स तक की क्षमता रखता है। पैनल में कथित तौर पर DCI-P3 कलर गैमट की पूरी कवरेज है और यह एचडीआर10+ और डॉल्बी विजन को सपोर्ट करता है। यह लो ब्लू लाइट के लिए TÜV रीनलैंड सर्टिफाइड है और AI ऑटो-ब्राइटनेस, लोकल मैपिंग के साथ AI वीडियो, AI एडाप्टिव कलर्स, AI टच कंट्रोल और AI केयर के साथ आता है।

रिपोर्ट के अनुसार, फोन डाइमेंसिटी 8300-अल्ट्रा प्रोसेसर से लैस है, जिसे 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह प्री-लोडेड एंड्रॉयड 14 के साथ आएगा और इसमें 5000 एमएएच की बैटरी होगी। फोन IP68 रेटिंग के साथ वॉटरप्रूफ भी है और इसका वजन 195 ग्राम है।

Xiaomi 14T में पावरफुल कैमरा
शाओमी 14T में लीका ब्रांडेड ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें LEICA VARIO-SUMMILUX 1:1.7-2.2/15-50 ASPH लेंस शामिल हैं। फोन में OIS के साथ 50 मेगापिक्सेल का वाइड-एंगल लेंस है, जिसमें 1/1.56″ IMX906 सेंसर, 1.0µm पिक्सेल है जो 2.0µm सुपर-पिक्सेल में कंबाइन हो सकता है, 23 एमएम के बराबर फोकल लेंथ, f/1.62 अपर्चर और ऑटोफोकस है।

दूसरा कैमरा 50 मेगापिक्सेल टेलीफोटो लेंस है जिसमें 0.64µm पिक्सेल, 60 एमएम के बराबर फोकल लेंथ, 2.6x ऑप्टिकल जूम और 100 एमएम के बराबर 4x तक जूम है, जिसमें f/1.98 अपर्चर, 5P लेंस और ऑटोफोकस है। तीसरा कैमरा 12 मेगापिक्सेल अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस है जिसमें 1.12µm पिक्सेल, 15 एमएम के बराबर फोकल लेंथ, 120° फील्ड ऑफ व्यू और f/2.2 अपर्चर है। सेल्फी के लिए, फोन में 0.64µm पिक्सेल वाला 32 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा शामिल है।

Xiaomi 14T Pro के स्पेसिफिकेशन
प्रो मॉडल में वैनिला 14T की तरह ही 6.67-इंच 1.5K डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 4000 निट्स पीक ब्राइटनेस और एचडीआर10+ सपोर्ट जैसे फीचर हैं। कहा जा रहा है कि प्रो मॉडल में ज्यादा पावरफुल मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300+ प्रोसेसर है जिसे 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इसमें वही 5000 एमएएच की बैटरी होगी, लेकिन, इसमें 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी होगा। यह फोन भी IP68 रेटिंग के साथ वॉटरप्रूफ भी है।

शाओमी 14T Pro मॉडल में Leica VARIO-SUMMILUX 1:1.6-2.2/15-60 ASPH लेंस के साथ Leica ट्रिपल कैमरा सेटअप होने की बात कही गई है। मेन कैमरा 50 मेगापिक्सेल का वाइड-एंगल लेंस होगा, जिसमें OIS सपोर्ट होगा, जिसमें 1/1.31″ लाइट फ्यूजन 900 सेंसर का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें 1.2µm पिक्सेल हैं जो 2.4µm सुपर-पिक्सेल में कंबाइन हो सकते हैं, 23 एमएम के बराबर फोकल लंबाई, 2x तक ऑप्टिकल जूम (46 एमएम), f/1.62 अपर्चर और ऑटोफोकस है।

दूसरा कैमरा 50 मेगापिक्सेल टेलीफोटो लेंस है जिसमें 0.64µm पिक्सेल, 60 एमएम के बराबर फोकल लेंथ, 2.6x जूम और 5x तक ऑप्टिकल जूम (120 एमएम) है, जिसमें f/1.98 अपर्चर, 5P लेंस और ऑटोफोकस है। तीसरा कैमरा 12 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है जिसमें 1.12µm पिक्सेल, 15 एमएम के बराबर फोकल लेंथ, 120° फील्ड ऑफ विजन और f/2.2 अपर्चर है। फ्रंट में सेल्फी के लिए, 32 मेगापिक्सेल लेंस है, जिसमें 0.64µm पिक्सेल है।

वेरिएंटवाइस कीमत
मौजूदा लीक के आधार पर, शाओमी 14T की कीमत €649 (लगभग 60 हजार रुपये) होने की उम्मीद है, जबकि 14T Pro की कीमत €899 (लगभग 83 हजार रुपये) होने की संभावना है। जैसा कि ऊपर बताया गया है, इन फोन्स के सितंबर में किसी समय वैश्विक स्तर पर लॉन्च होने की उम्मीद है।