Turmeric Price: हल्दी की कीमतों में एक बार फिर से तेजी आने की उम्मीद

0
23

नई दिल्ली। Turmeric Price: विगत कुछ समय से हल्दी बाजार में नरमी का दौर बना हुआ है। बाजार सूत्रों का कहना है कि कीमतें गत वर्ष की तुलना में दो गुणा से भी अधिक होने के कारण उत्पादक राज्यों में इस वर्ष हल्दी की बिजाई 35 से 40 प्रतिशत अधिक क्षेत्रफल पर की गई है।

वर्तमान में उत्पादक राज्यों में बारिश की आवश्यकता है। अगर आगामी सप्ताह तक बारिश नहीं होती है तो बिजाई की गई फसल को नुकसान होने की आशंका बन गई है। उल्लेखनीय है कि एक ओर जहां उत्पादक केन्द्रों पर हल्दी की बिजाई बढ़ी है वहीं दूसरी तरफ निर्यात गत वर्ष की तुलना में कम हो रहा है।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार अप्रैल – 2023 में हल्दी का निर्यात 19590.9 टन का हुआ था। जोकि अप्रैल 2024 में घटकर 14109.09 टन का रह गया है। मई – 2023 में निर्यात 19827.9 टन का हुआ था जोकि मई 2024 में 17414.84 टन का हुआ है।

चालू सीजन 2024-25 के प्रथम दो माह अप्रैल-मई में 31524 टन का हल्दी निर्यात हुआ है। जबकि अप्रैल मई – 2023 में निर्यात 39413 टन का किया गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनवरी-मई 2023 में हल्दी का निर्यात 85528.23 टन का हुआ था। जबकि जनवरी-मई – 2024 में निर्यात 72371.43 टन का किया गया है।

अधिक मंदा नहीं
कारोबारियों का कहना है कि हल्दी की वर्तमान कीमतों में अब अधिक मंदा संभव नहीं है। हालांकि यह सच है कि इस वर्ष हल्दी के बिजाई क्षेत्रफल में वृद्धि हुई है लेकिन नई फसल की आवक जनवरी माह में निजामाबाद की शुरू होगी। अतः नई फसल आने से पूर्व हल्दी की क़ीमतों में एक बार अवश्य ही तेजी आने के अनुमान लगाये जा रहे हैं।