सरकार की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचे: डिप्टी सीएम दिया कुमारी

0
16

कोटा। कोटा शहर प्रवास पर पधारी दिया कुमारी उपमुख्यमंत्री राजस्थान सरकार का जिलाध्यक्ष राकेश जैन ,कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, लाडपुरा विधायक कल्पना देवी, पूर्व विधायक चंद्रकांता मेघवाल, प्रदेश मंत्री अनुसुईया गोस्वामी के सानिध्य में भाजपा कोटा शहर ने पार्टी दुपट्टा पहनाकर, पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कोटा शहर में भाजपा पार्टी के चल रहे कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की, तथा सभी से कहा कि भाजपा पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत घर घर सम्पर्क कर, भाजपा की विचारधाराओं से जोडना है। हमें केन्द्र सरकार एवं राजस्थान सरकार की जनहित की योजनाओं के बारे में आमजन को बताना है तथा कोशिश करनी है कि ज्यादा से ज्यादा आमजन सरकारी योजनाओं से लाभांवित हो।

इस अवसर पर जिला महामंत्री मुकेश विजय, चंद्रशेखर नरवाल, जिला उपाध्यक्ष रितेश चित्तौडा, लक्ष्मण सिंह खींची, जिला मंत्री जयदेव सुखेजा, अंजू बाला सैन, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कविता पचवारिया, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष जगन्नाथ नागर, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष रामलाल टटवाडिया, मण्डल अध्यक्ष दिनेश शर्मा, रमेश शर्मा, नरेन्द्र सोनी लाला, प्रदीप राठौर सहित सेंकडो कार्यकर्ताओं ने उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी को पार्टी दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।