Rajasthan Budget: जल, बिजली और सड़क को लेकर की ये महत्वपूर्ण घोषणाएं

0
29

राजस्थान का 350 बिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने का रखा लक्ष्य

जयपुर। Rajasthan Budget 2024: राजस्थान में भजनलाल सरकार अपना पहला पूर्ण बजट वित्त मंत्री दिया कुमारी के नेतृत्व में विधानसभा में पेश कर रही है। वित्त मंत्री दिया कुमारी ने सदन में बजट पेश करते समय सरकार की प्राथमिकताओं को प्रदेशवासियों के सामने रखा।

उन्होंने विधानसभा में बजट पेश करने की शुरूआत कुछ पंक्तियां बोलते हुए कि ‘सफ़र में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो, सभी हैं भीड़ में तुम भी निकल सको तो चलो। किसी के वास्ते राहें कहां बदलती हैं, तुम अपने आप को ख़ुद ही बदल सको तो चलो!’

जल

  • इस साल 15 हजार करोड़ खर्च कर 25 लाख ग्रामीण घरों में नल से जल पहुंचाया जाएगा।
  • 5846 अतिरिक्त गांव को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 20 हजार करोड़ से ज्यादा की 6 परियोजनाएं शुरू की जाएगी।
  • ग्रामीण क्षेत्र के साथ शहरी क्षेत्र में पेयजल योजनाओं के लिए अमृत 2.0 योजना के तहत प्रदेश के 183 शहरों में 5 हजार 180 करोड़ से काम करवाए जाएंगे।
  • 32 वाटर बॉडी का जीर्णोद्धार किया जाएगा।

बिजली

  • दो नए सोलर पार्क और नए बिजली कनेक्शन की घोषणा।
  • दो नए सोलर पार्क की घोषणा। एक पार्क जैसलमेर में और एक बीकानेर में बनाया जाएगा।
  • प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तरों को फेज मैनर में सोलर एनर्जी से जोड़ा जाएगा।
  • बिजली से वंचित रहे 208000 घरों को घरेलू बिजली कनेक्शन अगले 2 साल में दिए जाएंगे।
  • पीएम सूर्य घर योजना के तहत आदर्श सौर ग्राम बनेंगे।
  • बिजली के लीकेज को रोकने के लिए स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे इस साल 25 लाख से ज्यादा स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे।

सड़क

  • नई सड़क परियोजनाओं पर 6 हजार करोड़ खर्च होंगे।
  • प्रदेश में 60000 करोड़ खर्च करके नई सड़क परियोजनाएं हाथ में ली जाएंगे इसमें बाईपास सड़के और स्टेट हाईवे बनाए जाएंगे।
  • इसमें 9000 करोड रुपए की लागत से सड़कों के रिपेयर रेलवे और ब्रिज अंडर ब्रिज सड़क और पूलों के काम करवाएं जाएंगे।
  • प्रदेश में पहली बार 2750 किमी से अधिक की लंबाई के 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जाएगा।
  • 30 करोड़ की लागत से डीपीआर बनाई जाएगी। ये एक्सप्रेस वे- जयपुर किशनगढ़, अजमेर, जोधपुर 350 किमी, कोटपुतली-किशनगढ़ 181 किमी, जयपुर-भीलवाड़ा 193 किमी, बीकानेर,कोटपुतली 295 किमी, ब्यावर-भरतपुर 342 किमी, जालौर-झालावाड़ 402 किमी, अजमेर-बांसवाड़ा 358 किमी, जयपुर-फलौदी 342 किमी, श्रीगंगानगर-कोटपुतली 290 किमी।
  • पांच सालों में 13 हजार किमी लंबाई की सड़क नेटवर्क 60 हजार करोड़ रुपए खर्च कर विकसित किए जाएंगे।
  • स्टेट हाईवे, बायपास, फ्लाईओवर, आरयूबी के लिए 9 हजार करोड़ रुपए दिए गए हैं।