सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर बनेगा एक्स रे रूम, रेडिएशन के खतरे से मुक्त होंगे मरीज

0
7

राउंड टेबल इण्डिया का बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रयास

कोटा। शिक्षा व स्वास्थ्य के लिए सजग कोटा की सामाजिक संस्था राउंड टेबल इंडिया- 281 ने एक और सेवा कार्य अपनी हाथ में लिया है। टेबल चेयरमैन तरूण जैन ने बताया कि टेबल द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रंगपुर, कोटा में एक्स रे कक्ष का निर्माण किया जाएगा।

सोमवार को कक्ष के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर एरिया प्रोजेक्ट कन्वीनर किंशुक जैन, प्रोजेक्ट हील कन्वेनर श्रेष्ठ अग्रवाल, सचिव रजत अजमेरा, स्वास्थ्य केन्द्र इंचार्ज डॉ. मुकेश नागर मौजूद रहे। किंशुक जैन ने बताया कि इस एक्सरे कक्ष की लागत लगभग 3.25 लाख रुपये होगी और यह 275 स्वी.फीट एरिये में निर्माण किया जाएगा।

रेडिएशन से बचाव
टेबल चेयरमैन तरूण जैन ने बताया कि राउंड टेबल इंडिया स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने के लिए प्रयासरत है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हर रोज़ कई मरीज आते हैं, जहां अलग एक्स-रे रूम ना होने से रेडिएशन का भी खतरा बना रहता है। टेबल के प्रयास से अलग एक्स-रे कक्ष बनने से अत्याधुनिक डिजिटल एक्स-रे सुविधाएं भी संचालित हो सकेंगी। मरीजों को उचित जांच व परामर्श बिना किसी रेडिएशन के खतरे से प्राप्त होगा।